हल्द्वानी: प्रबोधिनी एकादशी (Prabodhini Ekadashi) और तुलसी विवाह (Tulsi Vivah) के मौके पर पुनर्नवा महिला समिति (Punarnava Mahila Samiti) द्वारा हल्द्वानी में सामूहिक विवाह कार्यक्रम (mass marriage program in haldwani) का आयोजन किया गया. हीरा नगर स्थित पर्वतीय उत्थान मंच में पुनर्नवा महिला समिति द्वारा धूमधाम से 10 कन्याओं का विवाह कराया गया. कार्यक्रम में हल्द्वानी के अलावा आसपास की कन्याएं अपने परिवार के साथ शादी के लिए पहुंची थीं.
हल्द्वानी में आयोजित सामूहिक विवाह में बैंड बाजा के धुन पर बाराती जमकर थिरके. जहां विधि विधान के साथ सामूहिक रूप से 10 कन्याओं का विवाह संपन्न हुआ. कन्याओं को शादी के बाद संस्था द्वारा नव दंपति को गृहस्थी का पूरा सामान दिया गया. जिसमें बेड, बिस्तर, बर्तन और कपड़े आदि शामिल थे.
ये भी पढ़ें: पहाड़ी परिधान में सजी खेल मंत्री रेखा आर्य ने खेला बैडमिंटन, सेवन वंडर्स प्रतियोगिता का किया आगाज
संस्था की अध्यक्ष श्रीमती लता बोरा ने कहा कि तुलसी विवाह के मौके पर संस्था द्वारा 2006 से सामूहिक विवाह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें भारी संख्या में जरूरतमंद परिवार अपनी बेटी की शादी के लिए पहुंचते हैं. इस बार 10 कन्याओं की शादी करवाई गई है.
शादी समारोह में मेयर डॉक्टर योगेंद्र पाल सिंह रौतेला के अलावा कई सामाजिक संगठन सहित स्थानीय लोग शामिल हुए. शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी बारात और घरातियों को भोजन कराने के बाद कन्याओं की विदाई की गई.