ETV Bharat / state

हल्द्वानी: वेलेंटाइन वीक की शुरुआत, सुर्ख गुलाबों से सजे बाजार - rose day news

रोज-डे के लिए हल्द्वानी के बाजार गुलाबों से सज चुके हैं. फूल बाजार में तरह-तरह के गुलाब के फूल उपलब्ध हैं.

valentines day rose news
रोज डे
author img

By

Published : Feb 7, 2020, 1:36 PM IST

Updated : Feb 7, 2020, 1:42 PM IST

हल्द्वानी: मोहब्बत का इजहार यानि वैलेंटाइन डे. आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. पहले दिन को रोज डे के नाम से जाना जाता है. जिसे लेकर हल्द्वानी के बाजार गुलाबों से सज चुके हैं. फूल बाजार में तरह-तरह के गुलाब उपलब्ध हैं. लाल गुलाब की कीमत जहां 30 रुपये से 40 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. तो वहीं, मल्टी गुलाब का रेट 40 रुपये से 60 रुपये प्रति पीस में उपलब्ध है. जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं.

सुर्ख गुलाबों से सजे बाजार

वेलेंटाइन वीक के रोज डे के लिए दिल्ली के बाजारों से गुलाब की खेप मंगवाई गई है. गुलाब के फूल के बास्केट 300 से लेकर 1000 रुपये में उपलब्ध है. जबकि, गुलाब के बुके 100 से लेकर 1200 रुपये तक मिल रहे हैं. जबकि, बंच 200 से लेकर 400 रुपये में उपलब्ध हैं. अभी वेलेंटाइन-डे में एक सप्ताह बाकी है. जिसके लिए दुकानदारों ने अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

फुल व्यापारी संदीप अरोरा का कहना है कि इस बार मौसम खुशनुमा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वेलेंटाइन डे पर व्यापार में इजाफा होगा. पिछले साल पुलवामा हमले के चलते लोगों ने वेलेंटाइन डे नहीं मनाया. वहीं, पुलवामा हमले की बरसी होने के चलते इस बार भी कई लोग वेलेंटाइन डे नहीं मना रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो वेलेंटाइन डे पर हर साल पूरे कुमाऊं मंडल में करीब 40 से 50 लाख रुपए के गुलाब के फूलों का व्यापार किया जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशीः दो युवकों के चीन से लौटने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइटन डे

रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था. उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है. जिसे बाद उसने आदेश जारी किया कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा. संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया. उन्हीं के आह्वान पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए. आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया, तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है. तब से 14 फरवरी वेलेंटाइन डे रोमांस का त्योहार है. ऐसे में लोग अपने जीवन साथी या साथी से प्यार का इजहार करते हैं और उसके साथ क्वालिटी समय गुजारते हैं.

हल्द्वानी: मोहब्बत का इजहार यानि वैलेंटाइन डे. आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है. पहले दिन को रोज डे के नाम से जाना जाता है. जिसे लेकर हल्द्वानी के बाजार गुलाबों से सज चुके हैं. फूल बाजार में तरह-तरह के गुलाब उपलब्ध हैं. लाल गुलाब की कीमत जहां 30 रुपये से 40 रुपये प्रति पीस बिक रहा है. तो वहीं, मल्टी गुलाब का रेट 40 रुपये से 60 रुपये प्रति पीस में उपलब्ध है. जो ग्राहकों को खूब लुभा रहे हैं.

सुर्ख गुलाबों से सजे बाजार

वेलेंटाइन वीक के रोज डे के लिए दिल्ली के बाजारों से गुलाब की खेप मंगवाई गई है. गुलाब के फूल के बास्केट 300 से लेकर 1000 रुपये में उपलब्ध है. जबकि, गुलाब के बुके 100 से लेकर 1200 रुपये तक मिल रहे हैं. जबकि, बंच 200 से लेकर 400 रुपये में उपलब्ध हैं. अभी वेलेंटाइन-डे में एक सप्ताह बाकी है. जिसके लिए दुकानदारों ने अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली है.

फुल व्यापारी संदीप अरोरा का कहना है कि इस बार मौसम खुशनुमा है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वेलेंटाइन डे पर व्यापार में इजाफा होगा. पिछले साल पुलवामा हमले के चलते लोगों ने वेलेंटाइन डे नहीं मनाया. वहीं, पुलवामा हमले की बरसी होने के चलते इस बार भी कई लोग वेलेंटाइन डे नहीं मना रहे हैं. व्यापारियों की मानें तो वेलेंटाइन डे पर हर साल पूरे कुमाऊं मंडल में करीब 40 से 50 लाख रुपए के गुलाब के फूलों का व्यापार किया जाता है.

ये भी पढ़ें: उत्तरकाशीः दो युवकों के चीन से लौटने पर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट

क्यों मनाया जाता है वेलेंटाइटन डे

रोम में तीसरी शताब्दी में सम्राट क्लॉडियस का शासन था. उसके अनुसार विवाह करने से पुरुषों की शक्ति और बुद्धि कम होती है. जिसे बाद उसने आदेश जारी किया कि उसका कोई सैनिक या अधिकारी विवाह नहीं करेगा. संत वेलेंटाइन ने इस क्रूर आदेश का विरोध किया. उन्हीं के आह्वान पर अनेक सैनिकों और अधिकारियों ने विवाह किए. आखिर क्लॉडियस ने 14 फरवरी 269 को संत वेलेंटाइन को फांसी पर चढ़वा दिया, तब से उनकी स्मृति में प्रेम दिवस मनाया जाता है. तब से 14 फरवरी वेलेंटाइन डे रोमांस का त्योहार है. ऐसे में लोग अपने जीवन साथी या साथी से प्यार का इजहार करते हैं और उसके साथ क्वालिटी समय गुजारते हैं.

Intro:sammry- वैलेंटाइन डे- वैलेंटाइन डे वीक आज से रोज डे की शुरुआत। एंकर- मोहब्बत के इजहार के तौर पर मनाए जाने वाले वैलेंटाइन डे को लेकर हल्द्वानी के बाजार से चुके हैं ।आज से वेलेंटाइन वीक की शुरुआत हो गई है जो रोज डे के रूप में मनाई जानी है। वैलेंटाइन डे के मौके पर हल्द्वानी के फूल बाजार में तरह-तरह के गुलाब के फूल उपलब्ध हैं लाल गुलाब की कीमत जहां ₹30 से ₹40 प्रति पीस बिक रहा है तो वहीं मल्टी गुलाब की रेट ₹40 से ₹60 प्रति पीस में उपलब्ध है।


Body:वैलेंटाइन डे की शुरुआत और रोज डे से की जाती है ऐसे में हल्द्वानी के बाजार में गुलाब के कई वैरायटी आ उपलब्ध है जो ग्राहकों खूब लुभा रही हैं मल्टी गुलाब की कीमत जहां ₹40 से ₹60 प्रति पीस में बिक रहा है तो वहीं गुलाब के फूल के बास्केट ₹300 से लेकर ₹1000 में उपलब्ध है तो जबकि गुलाब की बुके डेढ़ ₹100 से लेकर ₹1200 तक मिल रही हैं जबकि बंच ₹200 से लेकर ₹400 में बिक रहे हैं। अभी वैलेंटाइन डे में 1 सप्ताह बाकी है लेकिन दुकानदारों ने अभी से सभी तैयारियां पूरी कर ली है। वैलेंटाइन डे को लेकर दिल्ली के बाजारों से गुलाब की फूल की खेप मंगाई गई है।


Conclusion:व्यापारियों का कहना है कि इस बार मौसम खुशनुमा है ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि इस बार वैलेंटाइन डे के मौके पर व्यापार में इजाफा होगा। पिछले वर्ष पुलवामा हमले के चलते हैं लोगों ने वैलेंटाइन डे नहीं मनाया लेकिन इस बार पुलवामा बरसी होने के चलते कई लोग वैलेंटाइन डे नहीं मना रहे हैं। व्यापारियों की मानें तो वैलेंटाइन डे पर हर साल पूरे कुमाऊं मंडल में करीब 40 से 50 लाख रुपए की गुलाब के फूलों की व्यापार की जाती है। बाइट- संदीप अरोरा फुल व्यापारी
Last Updated : Feb 7, 2020, 1:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.