नैनीताल: विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस ने भाजपा को तगड़ा झटका दिया है. पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, पूर्व कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य एवं नैनीताल के निवर्तमान विधायक संजीव आर्य ने भीमताल के ब्लाक प्रमुख डॉ हरीश बिष्ट, भवाली नगर पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा समेत 25 ग्राम प्रधान और जिला पंचायत सदस्यों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई है.
नैनीताल के भवाली में आयोजित पर कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय कांग्रेस महासचिव हरीश रावत पूर्व मंत्री यशपाल आर्य का कांग्रेसियों ने जोरदार स्वागत किया. जिसके बाद भवाली में रैली निकाली गई. इस दौरान हरीश रावत ने पालिकाध्यक्ष संजय वर्मा, भीमताल के ब्लॉक प्रमुख हरीश बिष्ट, उनकी पत्नी पत्नी जिला पंचायत सदस्य गीता बिष्ट के साथ सैकड़ों लोगों व ग्राम प्रधानों को कांग्रेस की सदस्यता दिलाई. इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा प्रदेश की पूर्व कांग्रेस सरकार ने गरीबों के लिए कई योजना बनाई, जिसमें से 169 से अधिक योजनाओं को भाजपा सरकार ने बंद कर दिया है.
पढ़ें-राजनीतिक मुद्दा बनकर रह गया गैरसैंण, सत्ता और विपक्ष दोनों ही देहरादून में विस सत्र कराने के इच्छुक
भाजपा से कांग्रेस में ये हुए शामिल: कार्यक्रम मे भाजपा युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि कुमार, त्रिलोक सिंह राठौर, गीता बिष्ट, रजनी रावत, रानी कोटलिया, जानकी चनियाल, महेश लाल, राम दत्त, पुष्पा आर्या, गिरधर सिंह बिष्ट, रविन्द्र कनवाल, राजीव कुमार, सुरेश चंद्र, महेश लाल, मोहिनी कनवाल, प्रेमा मेहरा, घननाद दुम्का सहित दर्जनों लोग शामिल हुए.
हरीश रावत ने भाजपा को मंच से दी खुली चुनौती: भवाली पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा चुनाव नजदीक आते ही भाजपा को बेरोजगार युवाओं की याद आने लगी है. युवाओं को लुभाने के लिए सरकारी नौकरी का प्रलोभन दे रही है. हरीश रावत ने कहा भाजपा पौने पांच साल में बेरोजगार युवाओं के लिए कुछ नहीं कर सकी तो अब क्या करेगी?
पढ़ें- शीतकालीन सत्र में बदलाव पर बोले हरीश रावत, भराड़ीसैंण में सरकार को लगती है ठंड
हरीश रावत ने कहा उनके द्वारा 3 साल में 32000 लोगों को सरकारी नौकरियां दी गई. अगर भाजपा सरकार के 5 साल में युवाओं को नौकरी दी होगी तो राजनीति से संन्यास ले लेंगे. इस दौरान यशपाल आर्य ने कहा कांग्रेस के पक्ष में वातावरण है. जिसके चलते कई लोग भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए हैं. जिसके लिए भाजपा खुद जिम्मेदार है. भारतीय जनता पार्टी ने 2017 में जो घोषणा पत्र जारी किया था वो पूरी तरह से खोखला साबित हुआ है. उत्तराखंड में विकास नहीं हुआ है. बेरोजगारी और महंगाई बढ़ी है. आपदा प्रभावित क्षेत्र में किसी प्रकार की राहत नहीं दी गई है. जिस वजह से जनता परेशान है.