ETV Bharat / state

नगीना में दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे, घटना में आधा दर्जन लोग घायल - नगीना कॉलोनी

लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में पुरानी रंजिश में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे चले. एक पक्ष का आरोप है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने घर में घुसकर मारपीट की. फिलहाल तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : May 16, 2023, 6:56 AM IST

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

घर में घुसकर मारपीट का आरोप: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा. घटना में घायल लोग मामले में पुलिस से दूसरे पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. श्रमिक बस्ती नगीना कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि बीते देर शाम वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था. इस दौरान कॉलोनी के ही कुछ लोग लाठी डंडे व हथियारों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-रुद्रपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस: शोर शराबा होने पर कॉलोनी के लोग बचाने आए तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने परिवार के साथ जमकर मारपीट की. घटना में चार महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र के नगीना कॉलोनी में बीती देर रात पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में मारपीट हो गई. घटना में एक पक्ष के आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जिनका नजदीकी अस्पताल में इलाज चल रहा है. घायलों में दो की हालत गंभीर बनी हुई है.

घर में घुसकर मारपीट का आरोप: सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराते हुए कुछ लोगों को हिरासत में लिया. साथ ही घायलों को अस्पताल भेजा. घटना में घायल लोग मामले में पुलिस से दूसरे पक्ष पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. श्रमिक बस्ती नगीना कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति का आरोप है कि बीते देर शाम वह अपने परिवार के साथ घर में बैठा हुआ था. इस दौरान कॉलोनी के ही कुछ लोग लाठी डंडे व हथियारों के साथ घर में घुसकर गाली-गलौज करने लगे. जिसके बाद उन्होंने मारपीट शुरू कर दी.
पढ़ें-रुद्रपुर में आपसी विवाद में दो पक्षों में चले लाठी डंडे, कई घायल

मामले की जांच में जुटी पुलिस: शोर शराबा होने पर कॉलोनी के लोग बचाने आए तो आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने परिवार के साथ जमकर मारपीट की. घटना में चार महिलाएं और दो पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. पीड़ित परिवार ने पुलिस को तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.