हल्द्वानी: बनभूलपुरा थाना क्षेत्र के जवाहर नगर में बच्चों के मामूली ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. बच्चों के विवाद में दो पक्षों में जमकर लाठी-डंडे और पत्थर चले. जिसमें कई लोग घायल हो गए. सभी घायलों का बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
देर शाम जवाहर नगर में नहाने को लेकर बच्चों के बीच विवाद हो गया. जो देखते ही देखेत दो पक्षों के खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. सूचना पर कोतवाली पुलिस सहित भारी फोर्स मौके पर पहुंची. किसी तरह से मामला को शांत कराया गया. सभी घायलों को बेस अस्पताल में इलाज चल रहा है.
ये भी पढ़ें: गौरव का पल: असिस्टेंट कमांडेंट पत्नी को डिप्टी कमांडेंट पति ने किया सैल्यूट
बनभूलपुरा थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने कहा मामले में किसी पक्ष ने तहरीर नहीं दी है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. तहरीर नहीं आने पर पुलिस अपने स्तर से आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करेगी.