रामनगर: पुछड़ी गांव में एक युवक ने अज्ञात कारणों के चलते घर पर फांसी लगा ली. आनन-फानन में उसे सरकारी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं, हादसे के बाद से ही परिवार में कोहराम मचा हुआ है.
पढ़ें- हल्द्वानी में कोरोना का कहर, बनभूलपुरा के दो इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित
पिछड़ी नई बस्ती निवासी बंटी कश्यप पुत्र सोहन लाल अपनी पत्नी राधा और तीन बच्चों के साथ रहता था. शुक्रवार की शाम बंटी ने अज्ञात कारणों के चलते घर के टिन शेड में कपड़े का फंदा डालकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. पत्नी ने पति को फंदे पर झूलते देखा और पास में ही रहने वाले देवर अनिल को फोन कर घटना की जानकारी दी. उसे आनन-फानन में सरकारी अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
एसएसआई जयपाल सिंह चौहान ने बताया कि बंटी नाम के युवक ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. कारण का पता जांच के बाद ही चल सकेगा.