हल्द्वानी: प्रदेश में उत्तराखंड प्रवासियों के आने के साथ-साथ कोरोना संक्रामण का ग्राफ में भी तेजी से बढ़ रहा है. ऐसे में महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले प्रवासी सबसे ज्यादा संवेदनशील माने जा रहे हैं. जिसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली से आने वाले सभी प्रवासियों का कोरोना टेस्ट करने का फैसला किया गया है.
नैनीताल जिले में अभी तक 1535 प्रवासियों के कोरोना टेस्ट किये गये हैं. जिनमें से 122 प्रवासी में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. बीते कुछ दिनों में सबसे ज्यादा मामले मुंबई और दिल्ली के प्रवासियों में सामने आये हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन ने सभी यात्रियों की शत-प्रतिशत रेंडम सेंपलिंग करने का फैसला किया है.
पढ़ें: उत्तराखंड: कोरोना संक्रमण में टॉप पर नैनीताल, DM से जानिए प्रशासन की तैयारी
नैनीताल जनपद में अभी तक 28036 लोगों की कोरोना जांच की गयी है. जिसमें 135 लोगों में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. वहीं, नैनीताल जनपद में अभी तक 1535 प्रवासियों की कोरोना जांच की गयी, जिनमें से 122 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.
मुख्य विकास अधिकारी विनीत कुमार ने बताया कि दिल्ली और महाराष्ट्र से आने वाले सभी प्रवासियों की कोरोना जांच की जाएगी. अभी तक नैनीताल जनपद में 122 प्रवासियों में कोरोना संक्रमण पाया गया है.