हल्द्वानी: आगामी 2021 में महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार की तैयारियां जोरों पर हैं. इसी क्रम में हल्द्वानी पहुंचे पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि 2021 के महाकुंभ को भव्य तरीके से मनाया जाएगा. जिसके लिए अभी से तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए संत महात्माओं से भी चर्चा की जा रही है. साथ ही उनसे सुझाव भी मांगे जा रहे हैं.
पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि आगामी 2021 में आयोजित महाकुंभ के आयोजन के लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं. उन्होंने कहा कि इस बार होने वाले महाकुंभ को विश्वव्यापी रूप देने का काम चल रहा है. ताकि हरिद्वार महाकुंभ की विश्व में पहचान हो सके. जिसके लिए कुंभ मेला अधिष्ठान लगातार काम कर रहा है.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंड यंग लीडर्स कॉन्क्लेव में युवाओं ने दिए 'लीडर' बनने का सुझाव
साथ ही बताया कि इस बार हरिद्वार महाकुंभ का आयोजन ग्रीन महाकुंभ की थीम पर किया जाएगा. जिसका उद्देश्य पर्यावरण की रक्षा और गंगा को स्वच्छ बनाए रखना है.