ETV Bharat / state

हल्द्वानी: उपकारागार में कैदी की मौत के मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू

हल्द्वानी उपकारागार में कैदी की मौत मामले में मजिस्ट्रियल जांच शुरू हो गई है. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी को सौंपी है.

Death of Haldwani Prisoner
Death of Haldwani Prisoner
author img

By

Published : Mar 26, 2021, 9:44 PM IST

हल्द्वानी: उपकारागार हल्द्वानी में उधम सिंह नगर के कुण्डेश्वरी निवासी कैदी परवेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी नामित किया है.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को 15 दिन के भीतर जिलाधिकारी को सौंपनी है. इसके साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस संबंध में अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं.

पढ़ें- पूर्व सीएम हरीश रावत की सेहत में हो रहा सुधार, स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन-पूजन

वहीं, जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की मौत के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. यही नहीं परिवार वालों ने भी मौत को हत्या बताते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

हल्द्वानी: उपकारागार हल्द्वानी में उधम सिंह नगर के कुण्डेश्वरी निवासी कैदी परवेश कुमार की संदिग्ध परिस्थितियों में हुई मौत के मामले में मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश दिए गए हैं. जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने इस घटना की मजिस्ट्रियल जांच के लिए सिटी मजिस्ट्रेट हल्द्वानी नामित किया है.

मामले की जानकारी देते हुए जांच अधिकारी ने बताया कि इस घटना की जांच शुरू कर दी गई है. मामले की जांच सिटी मजिस्ट्रेट को 15 दिन के भीतर जिलाधिकारी को सौंपनी है. इसके साथ ही इस मामले में मजिस्ट्रेट ने सभी से अपील करते हुए कहा है कि इस संबंध में अगर किसी भी व्यक्ति को कुछ कहना हो अथवा कोई प्रमाण या साक्ष्य प्रस्तुत करना हो तो किसी भी कार्य दिवस में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय में उपस्थित होकर साक्ष्य प्रस्तुत कर सकते हैं.

पढ़ें- पूर्व सीएम हरीश रावत की सेहत में हो रहा सुधार, स्वास्थ्य लाभ के लिए किया हवन-पूजन

वहीं, जेल में संदिग्ध परिस्थितियों में कैदी की मौत के मामले को लेकर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. यही नहीं परिवार वालों ने भी मौत को हत्या बताते हुए हल्द्वानी कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराने पहुंचे थे लेकिन पुलिस ने उनका मुकदमा दर्ज नहीं किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.