हल्द्वानी: शहरी विकास मंत्री एवं शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक आज अपने 2 दिन के दौरे पर हल्द्वानी पहुंचे. जहां उन्होंने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक कर जिले के विकास कार्यों की प्रगति रिपोर्ट ली. इस दौरान मदन कौशिक ने बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की. जिसमें उन्होंने 2022 की चुनावी तैयारी की जानकारी हासिल की.
इस दौरान मदन कौशिक ने कहा कि बैठक में सभी विकास कार्यों और अन्य समस्याओं को समस्या सामने आई. जिसमें जिलाधिकारी और एसएसपी के स्तर से निपटाने के निर्देश दिए गए हैं. इसके अलावा जिन मामलों में शासन की भूमिका होती है उसको वह खुद शासन स्तर पर निस्तारण करने की कोशिश करेंगे. मदन कौशिक ने कहा कि राज्य सरकार विकास को लेकर प्रतिबद्ध है. यह साल चुनावी वर्ष है, ऐसे में पंक्ति के आखिरी छोर के बैठे व्यक्ति तक विकास पहुंचाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं.
पढ़ें- हल्द्वानी में ज्वेलर्स से मांगी 50 लाख की रंगदारी, व्यापार मंडल ने किया प्रदर्शन
वहीं, 4 मार्च को राज्य सरकार द्वारा पेश किए जाने वाले बजट को लेकर शासकीय प्रवक्ता मदन कौशिक ने कहा कि पिछले बजट सत्र में सरकार ने गैरसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी घोषित करने के साथ गैरसैंण के विकास को लेकर 25000 करोड़ का बजट रखा था. इस बार भी गैरसैंण में बजट सत्र का आयोजन होने जा रहा है.
पढ़ें- दुर्मी ताल का CM त्रिवेंद्र करेंगे निरीक्षण, 1971 में भूस्खलन से पहुंचा था नुकसान
गैरसैंण को सरकार एक आधुनिक शहर की तरह विकसित करने जा रही है. जहां सड़क ,बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जा रहा है. उन्होंने कहा इस बजट सत्र में आम लोगों की सुविधाओं को ध्यान में रखकर विशेष बजट बनाया जा रहा है.