रामनगर: कोरोना महामारी को लेकर लगे लॉकडाउन के बीच प्रकृति में कई तरह के बदलाव देखने को मिले. इस दौरान नदियां अपने मूल स्वरूप में लौटने लगी हैं साथ ही आबोहवा भी साफ हुई है. जिस वजह से प्रकृति पर सकारात्मक प्रभाव पड़ा है. वहीं, नैनीताल जिले के रामनगर स्थिति कोसी बैराज के पास नदी किनारे सैकड़ों कमल के फूल खिले नजर आ रहे हैं. ऐसा पहली बार होने से लोगों के बीच ये कोतूहल का विषय बना हुआ है.
कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए लगाए गए लॉकडाउन पर्यावरण के साथ ही कई चीजों के लिए लाभदायक रहा है. इसका एक असर कोसी बैराज रामनगर में देखने को भी मिला है, जहां कोसी नदी के किनारे सैकड़ों कमल के फूल खिले नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़े: हाशिए पर लोक कलाकार: दर-दर ठोकरें खाते संस्कृति के 'रक्षक', लॉकडाउन ने बिगाड़े हालात
गौरतलब है कि लॉकडाउन के चलते नदियां और आबोहवा खुद-ब-खुद स्वच्छ होने लगी हैं. ऐसा ही कुछ रामनगर में बहने वाली कोसी नदी में बदलाव देखने को मिल रहा है. कोसी नदी का जल पहले के अपेक्षा काफी स्वच्छ हो गई है. जिसके चलते कोसी नदी में कमल के सैकड़ों फूल खिल आए हैं. बैराज पर तैनात सिंचाई विभाग के कर्मचारियों की मानें तो ऐसा कुछ पहली बार देखा गया है. सिंचाई विभाग के कर्मचारी विनीत तोमर ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आबोहवा में काफी बदलाव देखने को मिला है. नदी में प्रदूषण का स्तर भी हुआ है. ऐसे में नदी किनारे खिले फूलों को देखकर लोग भी खुश नजर आ रहे हैं.