ETV Bharat / state

रामनगर: आंधी-तूफान के चलते विद्युत विभाग को 94 लाख का नुकसान - Loss of lakhs to Ramnagar electricity department

देर शाम आई आंधी की वजह से रामनगर विद्युत विभाग को बड़ा झटका लगा है. रामनगर के अंतर्गत कालाढूंगी, कोटाबाग, मालधन, बैलपड़ाव, चिल्कीया सहित कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही 33 से ज्यादा ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गए हैं. जिससे करीब 94 लाख रुपये से ज्यादा का नुकसान होने का अनुमान है.

Ramnagar electricity department
विद्युत विभाग को लाखों का नुकसान
author img

By

Published : May 17, 2022, 9:52 PM IST

रामनगर: देर शाम आई आंधी किसी तबाही से कम नहीं थी. इस भयंकर तूफान में विद्युत विभाग के 33 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जबकि कई पोल गिर गए हैं. तूफान से लगभग 94 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं, आंधी के कारण एक विवाह समारोह में टेंट उड़ने से भगदड़ मच गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं.

बता दें कि देर शाम आई आंधी की वजह से रामनगर विद्युत विभाग को बड़ा झटका लगा है. रामनगर के अंतर्गत कालाढूंगी, कोटाबाग, मालधन, बैलपड़ाव, चिल्कीया सहित कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही 33 से ज्यादा ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गए.

विद्युत विभाग रामनगर के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया की आंधी आने से कालाढूंगी एवं कोटाबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मालधन में 42 विद्युत तारें डैमेज हुई हैं. 18 पोल डैमेज हुए हैं. 5 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिससे 5,14,500 रुपए का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: खतरे में 'हिमालयन पिका' का अस्तित्व, बचाने के लिए मुहिम चलाएगा रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन

वहीं, चिल्कीया में 75 विद्युत तारें, 32 पोल और 8 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए है. जिससे 17,48,000 का नुकसान हुआ है. रामनगर में 22 विद्युत तारें, 13 पोल और 6 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसमें 11,36,000 रुपए का नुकसान हुआ है. बैलपड़ाव में 37 विद्युत तारें, 33 पोल और 5 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए है. जिसमें 12,83,600 रुपए का नुकसान हुआ है. कालाढुंगी में-88 विद्युत तारें, 53 पोल और 3 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिसमें 15 लाख 96 हजार का नुकसान हुआ है.

कोटाबाग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. 382 विद्युत तारें, 168 से ज्यादा पोल, और 6 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिसमें 31 लाख 47 हजार का नुकसान हुआ है. अधिशासी अभियंता ने कहा कि हर जगह बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है. जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी.

शादी-विवाह का टेंट उड़ा: रामनगर में आई तेज आंधी और बारिश से एक शादी विवाह समारोह में टेंट उड़ गया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. आधी तूफान में विवाह समारोह में जमकर कहर बरपाया. बता दें कि ग्राम गैबुआ एक रिसॉर्ट में विवाह समारोह के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं आंधी आने से मची भगदड़ में 8 लोग घायल हो गए. घायलों को रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल ने कहा 8 मरीज घायल अवस्था में आये थे, जिसमें कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि कुछ घायलों का उपचार चल रहा है.

रामनगर: देर शाम आई आंधी किसी तबाही से कम नहीं थी. इस भयंकर तूफान में विद्युत विभाग के 33 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जबकि कई पोल गिर गए हैं. तूफान से लगभग 94 लाख से ज्यादा का नुकसान हुआ है. वहीं, आंधी के कारण एक विवाह समारोह में टेंट उड़ने से भगदड़ मच गया, जिसमें 8 लोग घायल हो गए हैं.

बता दें कि देर शाम आई आंधी की वजह से रामनगर विद्युत विभाग को बड़ा झटका लगा है. रामनगर के अंतर्गत कालाढूंगी, कोटाबाग, मालधन, बैलपड़ाव, चिल्कीया सहित कई क्षेत्रों में पेड़ गिरने से कई पोल क्षतिग्रस्त हो गए. इसके साथ ही 33 से ज्यादा ट्रांसफार्मर भी डैमेज हो गए.

विद्युत विभाग रामनगर के अधिशासी अभियंता बेगराज सिंह ने बताया की आंधी आने से कालाढूंगी एवं कोटाबाग क्षेत्र में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. मालधन में 42 विद्युत तारें डैमेज हुई हैं. 18 पोल डैमेज हुए हैं. 5 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिससे 5,14,500 रुपए का नुकसान हुआ है.

ये भी पढ़ें: खतरे में 'हिमालयन पिका' का अस्तित्व, बचाने के लिए मुहिम चलाएगा रुद्रप्रयाग जिला प्रशासन

वहीं, चिल्कीया में 75 विद्युत तारें, 32 पोल और 8 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए है. जिससे 17,48,000 का नुकसान हुआ है. रामनगर में 22 विद्युत तारें, 13 पोल और 6 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं, जिसमें 11,36,000 रुपए का नुकसान हुआ है. बैलपड़ाव में 37 विद्युत तारें, 33 पोल और 5 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए है. जिसमें 12,83,600 रुपए का नुकसान हुआ है. कालाढुंगी में-88 विद्युत तारें, 53 पोल और 3 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिसमें 15 लाख 96 हजार का नुकसान हुआ है.

कोटाबाग में सबसे ज्यादा नुकसान हुआ है. 382 विद्युत तारें, 168 से ज्यादा पोल, और 6 ट्रांसफार्मर डैमेज हुए हैं. जिसमें 31 लाख 47 हजार का नुकसान हुआ है. अधिशासी अभियंता ने कहा कि हर जगह बिजली आपूर्ति ठीक करने के लिए कार्य किया जा रहा है. जल्द ही बिजली आपूर्ति सुचारू रूप से चालू कर दी जाएगी.

शादी-विवाह का टेंट उड़ा: रामनगर में आई तेज आंधी और बारिश से एक शादी विवाह समारोह में टेंट उड़ गया. जिसके बाद भगदड़ मच गई. आधी तूफान में विवाह समारोह में जमकर कहर बरपाया. बता दें कि ग्राम गैबुआ एक रिसॉर्ट में विवाह समारोह के दौरान काफी संख्या में लोग मौजूद थे. वहीं आंधी आने से मची भगदड़ में 8 लोग घायल हो गए. घायलों को रामनगर के बृजेश हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया. अस्पताल के चिकित्सक डॉ अभिषेक अग्रवाल ने कहा 8 मरीज घायल अवस्था में आये थे, जिसमें कुछ मरीजों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया. जबकि कुछ घायलों का उपचार चल रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.