ETV Bharat / state

नशा तस्करों ने युवक के साथ की मारपीट, स्थानीय लोगों ने स्मैक खरीदने वाले को जमकर धुना - हल्द्वानी हिंदी समाचार

रविवार रात को राजपुरा क्षेत्र में स्मैक खरीदने आए कार सवार युवक की लोगों ने पिटाई कर दी. लोगों का कहना है कि ऐसे लोगों की वजह से क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. वहीं, स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े करते हुए हल्द्वानी कोतवाली के बाहर प्रदर्शन भी किया.

haldwani
नशा तस्करों ने युवक के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Mar 15, 2021, 10:54 AM IST

हल्द्वानी: राजपुरा क्षेत्र में रविवार रात को जमकर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने स्मैक तस्करों से निपटने के लिए खुद की मोर्च संभाल लिया है. स्थानीय लोगों ने कार सवार एक युवक की जमकर धुनाई की. लोगों का आरोप है कि कार सवार युवक उनके इलाके में स्मैक खरीदने आया था, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कोतवाली के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में कुछ लोग स्मैक बेचते थे. जिसका उन्होंने शनिवार रात को विरोध किया था. इसी बात से गुस्साएं स्मैक तस्करों ने रविवार को विरोध करने वाले स्थानीय सोनू के साथ मारपीट की, जिससे वो घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि पुलिस नशा तस्करों को संरक्षण दे रही है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोक भी हुई.

ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेसी विधायक ने सीएम को बदरीनाथ से चुनाव लड़ने की दी खुली चुनौती

वहीं दूसरी तरफ राजपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने रविवार रात को कार सवार एक युवक का पकड़ लिया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कार सवार युवक स्मैक खरीदने आया था. जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर छुनाई की और उसकी कार में भी तोड़फोड़ की. मामला की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौक पर पहुंची और युवक को बचाकर अपने साथ कोतवाली ले आई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदेई का त्योहार

इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि स्थानीय लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए स्मैक तस्करों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. सोनू के साथ मारपीट करने वाले तस्करों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि जिस तरह से उनके क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार हो रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने अब कानून हाथ में लेकर स्मैक तस्करों को सबक सिखाने का बीड़ा उठा लिया है.

हल्द्वानी: राजपुरा क्षेत्र में रविवार रात को जमकर हंगामा हुआ. स्थानीय लोगों ने स्मैक तस्करों से निपटने के लिए खुद की मोर्च संभाल लिया है. स्थानीय लोगों ने कार सवार एक युवक की जमकर धुनाई की. लोगों का आरोप है कि कार सवार युवक उनके इलाके में स्मैक खरीदने आया था, जिससे क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. इसके अलावा स्थानीय लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करते हुए कोतवाली के बाहर भी विरोध प्रदर्शन किया.

स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके क्षेत्र में कुछ लोग स्मैक बेचते थे. जिसका उन्होंने शनिवार रात को विरोध किया था. इसी बात से गुस्साएं स्मैक तस्करों ने रविवार को विरोध करने वाले स्थानीय सोनू के साथ मारपीट की, जिससे वो घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने नशा तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर हल्द्वानी कोतवाली में हंगामा किया. लोगों का आरोप है कि पुलिस नशा तस्करों को संरक्षण दे रही है. इस दौरान पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच नोकझोक भी हुई.

ये भी पढ़ें: पूर्व कांग्रेसी विधायक ने सीएम को बदरीनाथ से चुनाव लड़ने की दी खुली चुनौती

वहीं दूसरी तरफ राजपुरा क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने रविवार रात को कार सवार एक युवक का पकड़ लिया था. स्थानीय लोगों का कहना था कि कार सवार युवक स्मैक खरीदने आया था. जिसकी स्थानीय लोगों ने जमकर छुनाई की और उसकी कार में भी तोड़फोड़ की. मामला की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस भी मौक पर पहुंची और युवक को बचाकर अपने साथ कोतवाली ले आई.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में धूमधाम से मनाया गया लोकपर्व फूलदेई का त्योहार

इस मामले में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मंगल सिंह नेगी का कहना है कि स्थानीय लोगों की जन भावनाओं को देखते हुए स्मैक तस्करों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा. सोनू के साथ मारपीट करने वाले तस्करों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

स्थानीय कांग्रेस नेता हेमंत साहू ने कहा कि जिस तरह से उनके क्षेत्र में अवैध नशे का कारोबार हो रहा है. ऐसे में स्थानीय लोगों ने अब कानून हाथ में लेकर स्मैक तस्करों को सबक सिखाने का बीड़ा उठा लिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.