रामनगर: कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के मोहान क्षेत्र में एक टस्कर हाथी लगातार उत्पात मचा रहा है. स्थानीय लोगों के मुताबिक हाथी आये दिन वाहनों पर हमला करने के साथ ही लोगों को भी नुकसान पहुंचा रहा है. इसको लेकर ट्रांसपोर्टरों ने सीटीआर के उप निदेशक को ज्ञापन सौंपा.
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मेहरा के नेतृत्व में ट्रक यूनियन और बस यूनियन के पदाधिकारियों ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के उपनिदेशक को ज्ञापन सौंपा. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि धनगढ़ी से मोहान के बीच में टस्कर हाथी का आतंक बना हुआ है. उन्होंने कहा कि इसकी सूचना पहले भी दी गई थी, लेकिन कोई सार्थक कदम नहीं उठाया गया है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से कहा कि टस्कर हाथी पिछले 2 वर्ष से दर्जनों गाड़ियों को निशाना बना चुका है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी.
सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश मेहरा ने कहा कि हाथी के आतंक से निजात दिलाने की गुहार लगाई है. जिससे भविष्य में हाथी द्वारा कोई भी घटना ना हो. उन्होंने कहा कि अगर इस हाथी को उस क्षेत्र से नहीं हटाया गया तो सभी ट्रांसपोर्टर और क्षेत्र की जनता आंदोलन को बाध्य होगी.
वहीं इस मामले में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की उपनिदेशक कल्याणी ने बताया कि हाथी को ट्रैंक्युलाइज करने के लिए 2 टीमों का गठन किया गया है, जो लगातार हाथी पर नजर बनाये हुए हैं. हाथी की लोकेशन देखकर उसको सही जगह पर ट्रैंक्युलाइज किया जाएगा.