हल्द्वानी: कोरोना संकट के चलते शराब का कारोबार भी प्रभावित है. शराब कारोबारियों ने सत्र 2020-21 को लेकर मार्च में ही ऊंचे दामों में शराब के ठेके लिए थे, लेकिन कोरोना काल में दुकानें बंद रहने और शराब की बिक्री नहीं होने के चलते दुकानदार राजस्व तक जमा नहीं कर पा रहे हैं. कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर में 6 शराब कारोबारियों ने अपनी दुकानों को सरेंडर कर दिया है.
संयुक्त आबकारी आयुक्त कुमाऊं केके कांडपाल ने बताया कि उधम सिंह नगर जनपद में 6 शराब कारोबारियों ने अपनी दुकानों को सरेंडर कर दिया है. विभाग द्वारा सभी के लाइसेंस निरस्त कर दिए गये हैं.
पढ़ें- राम मंदिर भूमि पूजन: दीपों से जगमगाई देवभूमि, हर जगह जय श्री राम की गूंज
कांडपाल ने बताया कि सरेंडर की गई दुकानों का दोबारा टेंडर किया जा रहा है. इस दौरान सरकार को जो भी राजस्व का घाटा होगा, उस निर्धारित राजस्व की पूर्ति पुराने ठेकेदार से की जाएगी.