हल्द्वानी: कोरोना वायरस महामारी से जहां पूरा विश्व खौफ में है. वहीं, दूसरी ओर शराब माफिया बेखौफ लॉकडाउन का उल्लंघन कर अपना काला कारोबार कर रहे हैं. ऐसे में अब इन शराब कारोबारियों से निपटने के लिए लोगों ने खुद मुहिम छेड़ रखी है. लोग खुद अवैध शराब कारोबारियों को सबक सिखा रहे हैं और उनसे बरामद शराब को नष्ट कर आरोपियों को पुलिस के हवाले कर रहे हैं.
हल्द्वानी सहित कई ग्रामीण इलाकों में इन दिनों लॉकडाउन के चलते शराब नहीं मिल पा रही है. ऐसे में कच्ची शराब का कारोबार करने वाले बेखौफ शराब के कारोबार कर रहे हैं. वहीं, पुलिस प्रशासन की कार्रवाई के बाद भी अवैध शराब का कारोबार धड़ल्ले से जारी है. लिहाजा, इस स्थिति से निपटने के लिए अब लोगों ने खुद ही मुहिम छेड़ रखी है और वह शराब कारोबारियों को सबक भी सिखा रहे हैं. इनदिनों बिंदुखत्ता सहित कई इलाकों में ग्रामीण कानून हाथ में लेकर खुद शराब बेचने वालों को पकड़ रहे हैं.
पढ़ें: पुरोला: मसरी गांव में आग का तांडव, 28 मकान हुए जलकर खाक
लोगों का कहना है कि लॉकडाउन के चलते लोगों को घरों में रहने की जरूरत है, लेकिन अवैध शराब कारोबारी लोगों को जगह-जगह कच्ची शराब परोस रहे हैं. ऐसे में क्षेत्र का माहौल खराब हो रहा है. लोगों का आरोप है कि शराब कारोबारियों से पुलिस और कई विभाग के कर्मचारियों की मिलीभगत है. ऐसे में अब शराब कारोबारियों के साथ-साथ विभागीय कर्मचारियों को भी सबक सिखाना जरूरी है. जिसके लिए उन्होंने मुहिम छेड़ रखी है.