ETV Bharat / state

रामनगर: शिकारियों के फंदे में फंसा गुलदार, हालत गंभीर

author img

By

Published : Dec 15, 2019, 9:22 PM IST

पापड़ी गांव में शिकारियों द्वारा लगाए गए एक क्लच वायर के फंदे में फंसने से एक गुलदार गंभीर रूप से घायल हो गया. वहीं, वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे इलाज के लिए रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया है.

मादा गुलदार न्यूज Female guldar news
गुलदार का रेस्क्यू करते वन कर्मी.

रामनगर: नगर के पापड़ी गांव में शिकारियों द्वारा लगाए गए एक क्लच वायर के फंदे में फसने से एक गुलदार गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे फंदे से आजाद कराया और इलाज के लिए रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया. वहीं, गुलदार की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

शिकारियों के फंदे में फंसी मादा गुलदार.

बता दें कि रामनगर के तराई-पश्चिमी वन प्रभाग में गुलदार की जान आफत में है. यहां बीते एक साल में एक दर्जन से अधिक गुलदारों के शव बरामद हुए हैं. ताजा मामला रामनगर रेंज के पापड़ी गांव का है. जहां एक वयस्क मादा गुलदार शिकारियों द्वारा लगाए फंदे में फंस गई.

ये भी पढ़े: असम : डिब्रूगढ़ जिले के कुछ हिस्सों और गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील

हालांकि, वन विभाग ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे फंदे से निकाल लिया, लेकिन गुलदार की हालत नाजुक बनी हुई है.

रामनगर: नगर के पापड़ी गांव में शिकारियों द्वारा लगाए गए एक क्लच वायर के फंदे में फसने से एक गुलदार गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले की सूचना से मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे फंदे से आजाद कराया और इलाज के लिए रानीबाग के रेस्क्यू सेंटर भेज दिया. वहीं, गुलदार की हालत अभी नाजुक बनी हुई है.

शिकारियों के फंदे में फंसी मादा गुलदार.

बता दें कि रामनगर के तराई-पश्चिमी वन प्रभाग में गुलदार की जान आफत में है. यहां बीते एक साल में एक दर्जन से अधिक गुलदारों के शव बरामद हुए हैं. ताजा मामला रामनगर रेंज के पापड़ी गांव का है. जहां एक वयस्क मादा गुलदार शिकारियों द्वारा लगाए फंदे में फंस गई.

ये भी पढ़े: असम : डिब्रूगढ़ जिले के कुछ हिस्सों और गुवाहाटी में कर्फ्यू में ढील

हालांकि, वन विभाग ने गुलदार का रेस्क्यू कर उसे फंदे से निकाल लिया, लेकिन गुलदार की हालत नाजुक बनी हुई है.

Intro:intro-रामनगर के पापड़ी गाँव मे वन्यजीव के शिकार के लिए लगाये गए क्लच वायर के फंदे में एक गुलदार फंस गया।सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम ने गुलदार का रेस्क्यू किया जिसके बाद इस गुलदार की हालत चिंताजनक देखते हुए इसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया।Body:रामनगर के तराई-पश्चिमी वन प्रभाग में गुलदार की जान आफत में आई हुई है। यहां एक साल में जहां एक दर्जन से अधिक गुलदारों के शव बरामद हुए हैं। वहीं इनके शिकार के लिए लगे फंदो में भी इनके फंसने के सिलसिला जारी है। ताज़ा मामला रामनगर रेंज के पपड़ी गांव का है। जहां एक वयस्क मादा गुलदार शिकार के लिए लगाए गए एक क्लच वायर के फंदे में फंस गई। जिसके रेस्क्यू के लिए कॉर्बेट के पशु चिकित्सक के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। जिसने इस गुलदार को देर रात में भले ही जिंदा रेस्क्यू कर लिया हो, लेकिन इसकी हालत नाजुक होने के चलते इसे रानीबाग रेस्क्यू सेंटर भेजना पड़ा है।

byte- हिमांशु बागरी (डीएफओ, तराई-पश्चिमी वन प्रभाग)
Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.