रामनगरः तराई पश्चिमी के उदयपुरी बंदोबस्ती क्षेत्र में एक गुलदार के शावक का शव मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने शावक के शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
जानकारी के मुताबिक, आज सुबह उदयपुरी बंदोबस्ती के प्लाट नंबर 26 में ग्रामीणों को गुलदार के 4 महीने के शावक का शव मिला. जिसके ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग को दी. ग्रामीणों ने बताया कि इस एरिया में गुलदारों की धमक लगातार देखने को मिल रहा है.
ये भी पढ़ेंः 500 कैमरों के जरिये दो चरणों में होती है कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में बाघों की गणना, जानें पूरी प्रक्रिया
प्रभागीय वनाधिकारी हिमांशु बागड़ी ने बताया कि शावक के गर्दन पर गहरे निशान मिले हैं. माना जा रहा है कि आपसी संघर्ष में शावक की मौत हुई है. हालांकि, मौत की असली वजह जांच के बाद ही पता चल पाएगी.