ETV Bharat / state

रामनगर में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला, दो गंभीर घायल - ramnagar latest news

रामनगर में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है. वन प्रभाग रामनगर (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में गुलदार ने एक युवक और युवती पर हमला (Ramnagar Leopard Attack) कर गंभीर रूप से घायल कर दिया.

ramnagar
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jan 13, 2022, 5:05 PM IST

Updated : Jan 13, 2022, 6:59 PM IST

रामनगर: वन प्रभाग रामनगर (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में गुलदार ने एक युवक और युवती पर हमला (Ramnagar Leopard Attack) कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी घटना रामनगर रेंज की है, जहां फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. वहीं क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं.

बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र दोपहर अपने घर गुलजारपुर जा रहा था, तभी गुलदार ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया. वहीं पास में ही बकरी चरा रही मीना देवी पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया.

गुलदार ने हमला कर एक युवक और महिला को किया घायल

पढ़ें- बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था

वन प्रभाग कालाढूंगी के रेंज अधिकारी (Forest Division Kaladhungi Range Officer) अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को सजग रहने की अपील की गई है.

फतेहपुर में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला: रामनगर रेंज के फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि दमुआढ़ूंगा क्षेत्र की टंगर की रहने वाली 44 वर्षीय नंदी सनवाल महिलाओं के साथ घास लेने गई थी, इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. गुलदार महिला को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. इस दौरान साथ गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी. जिसके बाद ग्रामीणों और फतेहपुर वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन की और महिला का शव झाड़ियों में बरामद किया गया. वहीं गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है.

रामनगर: वन प्रभाग रामनगर (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में गुलदार ने एक युवक और युवती पर हमला (Ramnagar Leopard Attack) कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी घटना रामनगर रेंज की है, जहां फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. वहीं क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं.

बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र दोपहर अपने घर गुलजारपुर जा रहा था, तभी गुलदार ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया. वहीं पास में ही बकरी चरा रही मीना देवी पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया.

गुलदार ने हमला कर एक युवक और महिला को किया घायल

पढ़ें- बाहरी होने के आरोपों पर बोले हरक सिंह- मैं पाकिस्तानी नहीं, उत्तराखंडी हूं, रुद्रप्रयाग को अपना समझा था

वन प्रभाग कालाढूंगी के रेंज अधिकारी (Forest Division Kaladhungi Range Officer) अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को सजग रहने की अपील की गई है.

फतेहपुर में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला: रामनगर रेंज के फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि दमुआढ़ूंगा क्षेत्र की टंगर की रहने वाली 44 वर्षीय नंदी सनवाल महिलाओं के साथ घास लेने गई थी, इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. गुलदार महिला को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. इस दौरान साथ गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी. जिसके बाद ग्रामीणों और फतेहपुर वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन की और महिला का शव झाड़ियों में बरामद किया गया. वहीं गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है.

Last Updated : Jan 13, 2022, 6:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.