रामनगर: वन प्रभाग रामनगर (Ramnagar Forest Division) के कालाढूंगी वन रेंज के अंतर्गत ग्राम सभा चकलुआ के गुलजारपुर बंकी में गुलदार ने एक युवक और युवती पर हमला (Ramnagar Leopard Attack) कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. दोनों घायलों को कालाढूंगी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया है. वहीं दूसरी घटना रामनगर रेंज की है, जहां फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. वहीं क्षेत्र में गुलदार की धमक से लोग खौफजदा हैं.
बताया जा रहा है कि ट्यूबवेल ऑपरेटर युवक सुभाष चंद्र दोपहर अपने घर गुलजारपुर जा रहा था, तभी गुलदार ने घात लगाकर उस पर हमला कर दिया. वहीं पास में ही बकरी चरा रही मीना देवी पर भी गुलदार ने हमला कर घायल कर दिया.
वन प्रभाग कालाढूंगी के रेंज अधिकारी (Forest Division Kaladhungi Range Officer) अमित ग्वासाकोटी ने कहा कि क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है. साथ ही लोगों को सजग रहने की अपील की गई है.
फतेहपुर में गुलदार ने महिला को बनाया निवाला: रामनगर रेंज के फतेहपुर वन प्रभाग अंतर्गत घास काटने गई एक महिला को गुलदार ने निवाला बनाया. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने महिला का शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. बताया जा रहा है कि दमुआढ़ूंगा क्षेत्र की टंगर की रहने वाली 44 वर्षीय नंदी सनवाल महिलाओं के साथ घास लेने गई थी, इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला बोल दिया. गुलदार महिला को खींचकर जंगल के अंदर ले गया. इस दौरान साथ गई महिलाओं ने इसकी सूचना ग्रामीणों की दी. जिसके बाद ग्रामीणों और फतेहपुर वन विभाग की टीम ने काफी खोजबीन की और महिला का शव झाड़ियों में बरामद किया गया. वहीं गुलदार की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल है.