हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र व नैनीताल वन प्रभाग के रौशिल गांव के पास गुलदार ने एक बुजुर्ग महिला पर हमला कर घायल कर दिया. सूचना के बाद मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण पहुंचे और घायल महिला को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घायल महिला की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
बताया जा रहा है कि 70 वर्षीय महिला का नाम बचुली देवी है, जो अपने गांव में सड़क किनारे गाय चरा रही थी, तभी घात लगाए गुलदार ने महिला के ऊपर हमला कर दिया. वहीं गुलदार के हमले में बुजुर्ग महिला बुरी तरह घायल हो गई. महिला पर गुलदार का हमला देख अन्य महिला साथियों ने चिल्लाना शुरू कर दिया. जिसके बाद गुलदार महिला को छोड़कर भाग खड़ा हुआ. ग्रामीणों ने महिला को गंभीर हालत में सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां महिला का उपचार चल रहा है. सूचना मिलने पर विधायक राम सिंह कैड़ा भी अस्पताल पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना.
पढ़ें-उत्तराखंड में गुलदार ने किया कार सवार पर हमला, देखिए वीडियो
विधायक ने पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिए जाने की बात कही. साथ ही इस संबंध में उन्होंने डीएफओ नैनीताल से भी बातचीत की और घटना वाली जगह पर पिंजरा लगाने के निर्देश दिए हैं. फिलहाल महिला की हालत गंभीर बनी हुई है और डॉक्टरों की टीम महिला का उपचार कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि रौशिल गांव के आसपास के क्षेत्र में गुलदार की दहशत है .पूर्व में भी गुलदार कई लोगों पर हमला बोल चुके है, ऐसे में एक बार फिर गुलदार के हमले के बाद ग्रामीण दहशत में हैं. ग्रामीणों ने गुलदार को जल्द पकड़ने की मांग की है.