हल्द्वानी: बिन्दुखत्ता क्षेत्र के खुरिया खता गांव में एक शख्स अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक पर निकला था. इसी दौरान गन्ने के खेत में घात लगाएं तेंदुए ने उनके कुत्ते पर हमलाकर उसे मार दिया. वहीं, अब तेंदुएं द्वारा कुत्ते को निवाला बनाए जाने के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. घटना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण खेत के पास इकट्ठा होकर तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं, सूचना के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच गुलदार की तलाश कर रही है.
हल्द्वानी के खुरिया खता गांव में एक ग्रामीण रविवार को अपने कुत्ते के साथ मॉर्निंग वॉक कर रहा था. इस दौरान गन्ने के खेत में घात लगाए बैठे तेंदुए ने उनके कुत्ते पर हमला बोल दिया. ग्रामीण के हो हल्ला मचाने के बावजूद भी तेंदुआ ने कुत्ते को नहीं छोड़ा और उसके मार दिया.
ये भी पढ़े: देवप्रयाग: 25 साल के युवक को गुलदार ने बनाया निवाला
सूचना के बाद भारी संख्या में ग्रामीण इकट्ठे हो गए, जिसकी सूचना वन विभाग की टीम को दी गई. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम और ग्रामीण तेंदुए की तलाश में जुटे हुए हैं. वहीं, ग्रामीण इलाके में तेंदुए की दस्तक से दहशत का माहौल बना हुआ है. ग्रामीणों ने वन विभाग से तेंदुए को पकड़ने की मांग की है.