हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने चल चारधाम यात्रा पर सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाओं को श्रद्धालुओं के लिहाज से नाकाफी बताया है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने प्रदेश सरकार पर सवालिया निशान खड़े किए हैं.
नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश का कहना है कि अभी चारधाम यात्रा ठीक तरीके से शुरू ही हुई है. ऐसे में सरकार पर्यटन श्रद्धालुओं को आमंत्रित तो कर रही है, लेकिन पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्थाओं पर सरकार कोई ध्यान नहीं दे रही है. चारधाम यात्रा के मार्गों की हालत काफी खराब है. प्रदेश सरकार ने ऑल वेदर रोड के नाम पर पर्यटकों को परेशानी में डाल दिया है.
ये भी पढ़ें: चमोली: घाट में बोलेरो हादसे का शिकार, चालक की मौत, सात घायल
चारधाम यात्रा में आने वाले यात्रियों के लिए ठहरने के लिए व्यवस्था भी ठीक नहीं है. तमाम खामियों के बीच पर्यटकों को चारधाम के लिए बुलाया जा रहा है, जबकि सरकार को चाहिए था कि पहले व्यवस्थाओं को दुरुस्त करती, जिसके बाद ही यात्रियों को आमंत्रित किया जाता.