हल्द्वानी: विधानसभा सत्र समाप्त होने के बाद नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश हल्द्वानी पहुंची. उन्होंने दावा किया कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. वर्तमान भाजपा सरकार के क्रियाकलापों को देखकर कांग्रेस पूरी तरह से आश्वस्त है और 2022 में राज्य में कांग्रेस की सरकार बनेगी. भाजपा के विधायक भी जान चुके हैं कि 2022 में कांग्रेस की सरकार बनने जा रही है. उन्होंने कहा कि भाजपा के कई विधायक उनके संपर्क में हैं.
पढ़ें- भारत-नेपाल को जोड़ने वाला झूलापुल दो घंटे के लिए खुला, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बंशीधर भगत के 60 विधानसभा सीट जीतने के दावे को लेकर नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने बयान जारी किया है. उन्होंने कहा कि हवाई गिनती में वह 70 सीट भी कह सकते हैं, लेकिन कांग्रेसी इस तरह के आंकड़े बताकर अपना उपहास नहीं उठाना चाहती हैं. यह पूरी तरह से स्पष्ट है कि 2022 में कांग्रेस की सरकार आ रही है.
उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र में कई भाजपा के विधायक सरकार से नाराज देखे गए हैं. भाजपा के विधायक भी समझ चुके हैं कि कांग्रेस की सरकार आने वाली है. इसलिए कई भाजपा के विधायक उनके संपर्क में हैं और इशारा करते ही उनके साथ आने को तैयार भी हैं.