ETV Bharat / state

इंदिरा हृदयेश ने सीएम की दी नसीहत, कहा- स्थापना दिवस मनाने से ज्यादा विकास पर दें ध्यान - हल्द्वानी हिंदी समाचार

नेता प्रतिपक्ष ने सीएम को नसीहत दी है कि गैरसैंण जाकर राज्य स्थापना दिवस मनाने के बजाए प्रदेश के विकास को प्राथमिकता देनी चाहिए. तभी प्रदेश की जनता का भला होगा.

Haldwani
इंदिरा हृदयेश ने सीएम की दी नसीहत
author img

By

Published : Nov 6, 2020, 1:22 PM IST

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सीएम त्रिवेंद्र को नसीहत दी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के पास हेलीकॉप्टर है वह रोज वहां जा सकते हैं. लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी में राज्य स्थापना दिवस मनाने से बेहतर होगा कि जनता की समस्याओं और प्रदेश के विकास को पहले प्राथमिकता पर किया जाए.

इंदिरा हृदयेश ने सीएम की दी नसीहत

राज्य की सड़कें टूटी हुई हैं, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त है और बेरोजगारी चरम पर है. इनकी तरफ सरकार और मुख्यमंत्री किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने सीएम को विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि गैरसैंण में जाकर राज्य स्थापना दिवस मनाने से प्रदेश का विकास नहीं होने वाला है. इसके लिए धरातल पर काम करना होगा, इस सरकार को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन विकास कार्य से यह सरकार कोसों दूर है.

ये भी पढ़ें: डीएम ने मानी मांग तो डोबरा-चांठी पुल से धरना हुआ समाप्त

इंदिरा हृदेश ने कहा है कि गैरसैंण में मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं. यहां तक कि वहां आने-जाने की सड़कें ठीक नहीं है. लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड पहुंचे हैं, लेकिन उनको यहां रोजगार नहीं मिलने के चलते दोबारा युवा पलायन करने को मजबूर हैं. लेकिन सरकार प्रवासियों के रोजगार के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है. ऐसे में राज्य स्थापना दिवस वहां मनाने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस मनाने से कुछ नहीं होने वाला है, धरातल पर काम होगा तभी अलग राज्य बनने का सपना साकार होगा.

हल्द्वानी: नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश सीएम त्रिवेंद्र को नसीहत दी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा राज्य स्थापना दिवस पर गैरसैंण दौरे को लेकर सवाल उठाते हुए कहा है कि मुख्यमंत्री के पास हेलीकॉप्टर है वह रोज वहां जा सकते हैं. लेकिन ग्रीष्मकालीन राजधानी में राज्य स्थापना दिवस मनाने से बेहतर होगा कि जनता की समस्याओं और प्रदेश के विकास को पहले प्राथमिकता पर किया जाए.

इंदिरा हृदयेश ने सीएम की दी नसीहत

राज्य की सड़कें टूटी हुई हैं, पेयजल व्यवस्था ध्वस्त है और बेरोजगारी चरम पर है. इनकी तरफ सरकार और मुख्यमंत्री किसी का ध्यान नहीं है. उन्होंने सीएम को विकास पर ध्यान देने की नसीहत दी है. नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश ने कहा कि गैरसैंण में जाकर राज्य स्थापना दिवस मनाने से प्रदेश का विकास नहीं होने वाला है. इसके लिए धरातल पर काम करना होगा, इस सरकार को 4 साल पूरे होने जा रहे हैं, लेकिन विकास कार्य से यह सरकार कोसों दूर है.

ये भी पढ़ें: डीएम ने मानी मांग तो डोबरा-चांठी पुल से धरना हुआ समाप्त

इंदिरा हृदेश ने कहा है कि गैरसैंण में मूलभूत सुविधाओं की कमी हैं. यहां तक कि वहां आने-जाने की सड़कें ठीक नहीं है. लॉकडाउन के दौरान भारी संख्या में प्रवासी उत्तराखंड पहुंचे हैं, लेकिन उनको यहां रोजगार नहीं मिलने के चलते दोबारा युवा पलायन करने को मजबूर हैं. लेकिन सरकार प्रवासियों के रोजगार के लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है. ऐसे में राज्य स्थापना दिवस वहां मनाने का क्या औचित्य है. उन्होंने कहा कि राज्य स्थापना दिवस मनाने से कुछ नहीं होने वाला है, धरातल पर काम होगा तभी अलग राज्य बनने का सपना साकार होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.