हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली क्षेत्र में गौला नदी में नहाने गये युवक की दलदल में फंस कर मौत हो गई. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को नदी से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. घटना के बाद से मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है.
बता दें कि देवरामपुर में 18 वर्षीय मोहित गौल नदी में नहाने गया था. जो अचानक दलदल में फंस गया. जिस कारण उसकी डूबने से मौत हो गई. मृतक मोहित लाल बहादुर शास्त्री महाविद्यालय में बीए का छात्र था और साथ ही सेना भर्ती की तैयारी कर रहा था.
प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मोहित दोपहर को गौला नदी के किनारे दौड़ लगा रहा था, जिसके बाद वह नदी में नहाने चला गया और उसकी मौत हो गई. देर शाम तक जब मोहित घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी. जिसके बाद उसका शव नदी में पड़ा मिला. वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.घटना के बाद से परिवार में मातम छाया हुआ है.