हल्द्वानी: लालकुआं कोतवाली पुलिस ने 19 मार्च को वर्मा कॉलोनी में हल्दुचौड़ निवासी प्रकाश चंद्र जोशी के साथ हुई लूट मामले का खुलासा किया है. साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तीनों आरोपी उधम सिंह नगर के किच्छा पुलभट्टा के रहने वाले हैं. पुलिस ने आरोपियों के पास से लूट की बाइक और नकदी, मोबाइल, एटीएम कार्ड सहित सभी दस्तावेज बरामद किए हैं. तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. जबकि मामले में दो अन्य आरोपी फरार चल रहे हैं.
एसएसपी प्रीति प्रियदर्शनी ने लूट का खुलासा करते हुए कहा कि पीड़ित प्रकाश चंद्र जोशी अपने महिला मित्र के साथ पंतनगर जा रहे थे. इस दौरान उनकी बाइक सड़क किनारे खराब हो गई. जिसके बाद पांचों बदमाश ने उनके साथ जमकर मारपीट की और उनका मोबाइल, पर्स, एटीएम कार्ड, डॉक्यूमेंट और बाइक को लूट कर फरार हो गए. जिसके बाद प्रकाश चंद्र जोशी ने लाल कुआं कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया था. पूरे मामले में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे के आधार पर आरोपियों तक पहुंची और उनकी गिरफ्तारी की है. एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए तीन आरोपियों में से दो पूर्व में भी कई मामलों में जेल जा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: चोरी के मामले में तीन गिरफ्तार, ज्वैलरी शॉप से उड़ाए थे गहने
एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों का नाम आकाशदीप, गुरविंदर सिंह, रोहित कुमार है. जो उधम सिंह नगर के रहने वाले हैं. उनके दो अन्य साथी अभी भी फरार चल रहे हैं. पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ धारा 392, 323, 395, 412 के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है. फरार दो आरोपियों की तलाश की जा रही है.