ETV Bharat / state

वीकेंड बनाना चाहते हैं कुछ खास तो चले आइए सरोवर नगरी, प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य  से घिरा है ये शहर - भीमताल

नैनीताल को सरोवर नगरी यूं ही नहीं कहा जाता, 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ होता है झील. नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाती है. अपनी खूबसूरती के कारण ही  सरोवर नगरी  साल भर सैलानियों से गुलजार रहती है.

नैनीताल झील.
author img

By

Published : Mar 24, 2019, 6:34 AM IST

नैनीताल: इंडिया में नैनीताल को लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती की दुनिया भर में मिसाल दी जाती है. जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं. वहीं सरोवर नगरी का नैसर्गिक सौंदर्य सैलानियों को रूमानी एहसास कराता है. जहां से लौटते वक्त सैलानी अपने साथ खूबसूरत यादों को ले जाते हैं.

नैनीताल झील.


नैनीताल को सरोवर नगरी यूं ही नहीं कहा जाता, 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ होता है झील. नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाती है. अपनी खूबसूरती के कारण ही सरोवर नगरी साल भर सैलानियों से गुलजार रहती है. जो चारों ओर से प्राकृतिक आकर्षणों से घिरी हुई है. वहीं आप घूमने का शौक रखते हैं तो यहां सैर-सपाटे के लिए दर्जनों जगहें हैं, जहां आप प्रकृति का नजदीकी से दीदार कर सकते हैं. वहीं नैनी झील में इठलाती हुई नौकाएं और रंग बिरंगे बोट इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

नैनीझील के आस-पास सातताल, नौकुचियाताल, सरिया ताल, खुर्पाताल, गरुण ताल, भीमताल, सूखा ताल झील भी हैं. जहां जाना सैलानी नहीं भूलते. वहीं पक्षियों का संसार देखने के लिए भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और उनकी चहचहाहट लोगों को मानसिक शांति की अनुभूति कराती है.

वहीं सैलानी नैनाताल केव गार्डन, नैना देवी मंदिर और हिमालय दर्शन करना नहीं भूलते हैं. वहीं नैनीताल की चाइना पीक सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी से आप हिमालय और नैनीताल झील का दीदार कर सकते हैं. वहीं सैलानी लौटते वक्त यहां की खूबसूरत यादों को अपने जहन में कैद कर ले जाते हैं.


नैनीताल: इंडिया में नैनीताल को लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती की दुनिया भर में मिसाल दी जाती है. जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं. वहीं सरोवर नगरी का नैसर्गिक सौंदर्य सैलानियों को रूमानी एहसास कराता है. जहां से लौटते वक्त सैलानी अपने साथ खूबसूरत यादों को ले जाते हैं.

नैनीताल झील.


नैनीताल को सरोवर नगरी यूं ही नहीं कहा जाता, 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ होता है झील. नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाती है. अपनी खूबसूरती के कारण ही सरोवर नगरी साल भर सैलानियों से गुलजार रहती है. जो चारों ओर से प्राकृतिक आकर्षणों से घिरी हुई है. वहीं आप घूमने का शौक रखते हैं तो यहां सैर-सपाटे के लिए दर्जनों जगहें हैं, जहां आप प्रकृति का नजदीकी से दीदार कर सकते हैं. वहीं नैनी झील में इठलाती हुई नौकाएं और रंग बिरंगे बोट इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं.

नैनीझील के आस-पास सातताल, नौकुचियाताल, सरिया ताल, खुर्पाताल, गरुण ताल, भीमताल, सूखा ताल झील भी हैं. जहां जाना सैलानी नहीं भूलते. वहीं पक्षियों का संसार देखने के लिए भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और उनकी चहचहाहट लोगों को मानसिक शांति की अनुभूति कराती है.

वहीं सैलानी नैनाताल केव गार्डन, नैना देवी मंदिर और हिमालय दर्शन करना नहीं भूलते हैं. वहीं नैनीताल की चाइना पीक सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी से आप हिमालय और नैनीताल झील का दीदार कर सकते हैं. वहीं सैलानी लौटते वक्त यहां की खूबसूरत यादों को अपने जहन में कैद कर ले जाते हैं.


Intro:Body:

वीकेंड बनाना चाहते हैं कुछ खास तो चले आइए सरोवर नगरी, प्राकृतिक नैसर्गिक सौंदर्य  से घिरा है ये शहर 

lake town nainital will make your weekend special

Uttarakhand News, Nainital News, Nainital Nainizeel, Tourism Uttarakhand, Tourist, Lake District, Satlat, Nukuchi Lal, Saria Tal, Khurpatal, Garun Tal, Bhimtal, Dukha Lake, उत्तराखंड न्यूज, नैनीताल न्यूज, नैनीताल नैनीझील, पर्यटन उत्तराखंड, पर्यटक, लेक डिस्ट्रिक्ट, सातताल, नौकुचियाताल, सरिया ताल, खुर्पाताल, गरुण ताल, भीमताल, सूखा ताल झील 

नैनीताल:  इंडिया में  नैनीताल को लेक डिस्ट्रिक्ट के नाम से  जाना जाता है, जिसकी खूबसूरती की दुनिया भर में मिसाल दी जाती है. जहां हर साल देश-विदेश से लाखों सैलानी खिंचे चले आते हैं. वहीं सरोवर नगरी का नैसर्गिक सौंदर्य सैलानियों को रूमानी एहसास कराता है.  जहां से लौटते वक्त सैलानी अपने साथ खूबसूरत  यादों को  ले जाते हैं.

नैनीताल को सरोवर नगरी यूं ही नहीं कहा जाता, 'नैनी' शब्द का अर्थ है आंखें और 'ताल' का अर्थ होता है झील. नैनीताल की प्राकृतिक खूबसूरती लोगों को बरबस अपनी ओर खींच लाती है. अपनी खूबसूरती के कारण ही  सरोवर नगरी  साल भर सैलानियों से गुलजार रहती है.  जो चारों ओर  से प्राकृतिक आकर्षणों से घिरी हुई है. वहीं आप घूमने का शौक रखते हैं तो  यहां सैर-सपाटे के लिए दर्जनों जगहें हैं, जहां आप प्रकृति का नजदीकी से दीदार कर सकते हैं. वहीं नैनी झील में इठलाती हुई नौकाएं और रंग बिरंगे बोट इसकी सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं. 

नैनीझील के आस-पास सातताल, नौकुचियाताल, सरिया ताल, खुर्पाताल, गरुण ताल, भीमताल, सूखा ताल झील भी हैं. जहां जाना सैलानी नहीं भूलते.  वहीं पक्षियों का संसार देखने के लिए भी देश-विदेश से बड़ी संख्या में सैलानी आते हैं और उनकी चहचहाहट  लोगों को मानसिक शांति की अनुभूति कराती है. 

वहीं सैलानी नैनाताल केव गार्डन, नैना देवी मंदिर और हिमालय दर्शन करना नहीं भूलते हैं. वहीं  नैनीताल की चाइना पीक सबसे ऊंची चोटी है. इस चोटी से आप हिमालय और नैनीताल झील का दीदार कर सकते हैं. वहीं सैलानी लौटते वक्त यहां की खूबसूरत यादों को अपने जहन में कैद कर ले जाते हैं. 

 


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.