हल्द्वानी : कहते हैं डॉक्टर बीमार लोगों का उपचार कर इंसानी जिंदगी को बचाते हैं , लेकिन हल्द्वानी के महिला अस्पताल में एक डॉक्टर ऐसी भी हैं जो न सिर्फ उपचार कर लोगों की जान बचाती है, बल्कि लोगों को जागरूक कर गंभीर बीमारियों से दूर रखने का काम भी करती हैं. हम बात कर रहे हैं महिला अस्पताल के प्रसव डिपार्टमेंट में कार्यरत डॉ. मंजू केन्डा की.
डॉ. मंजू केन्डा ने तंबाकू, गुटका खाने वाले तीमारदारों पर अब तक 135 से अधिक चालान कर 15000 का जुर्माना वसूलाकर सरकार का खजाना भी भरा है. महिला डॉक्टर पूरे अस्पताल में घूम-घूम कर लोगों को तंबाकू गुटका खाने से मना करती हैं और लोगों को इससे होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक करती हैं. कई बार विवाद होने के बाद भी इन्होंने हिम्मत नहीं हारी और उन्होंने अस्पताल में बेहतर माहौल बनाने का काम किया है.
यह भी पढ़ें -रामनगर: ईको सेंसिटिव जोन से खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन, झिरना गेट को किया बंद
लोग डॉक्टर की अनोखी पहल की प्रशंसा कर रहे हैं. डॉक्टर मंजू केन्डा ने इस अस्पताल की तस्वीर बदल कर रख दी है. कुमाऊं के इस महिला अस्पताल में जहां रोजाना एक हजार तक ओपीडी होती है, यहां अक्सर तंबाकू पान गुटखा खाने वाले थूक-थूक कर अस्पताल को गंदा करते हैं, लेकिन जब से इस अस्पताल में डॉ. मंजू केन्डा की तैनाती हुई है तब से इस पर काफी हद तक लगाम लगा है. यही नहीं अस्पताल में साफ-सफाई की व्यवस्था भी चाक-चौबंद है.