नैनीताल: कुमाऊं विश्वविद्यालय फर्जी डिग्री मामले का खुलासा करने के लिए नैनीताल पुलिस दिल्ली, मुंबई समेत कई अन्य बड़े शहरों में दबिश देने की तैयारी कर रही है. पुलिस ने फर्जी मार्कशीट बनाने वाले गिरोह का भांडा फोड़ने के लिए देश के विभिन्न शहरों में दबीश की अनुमति नैनीताल जिला कोर्ट से मांगी है.
नैनीताल पुलिस ने देश के विभिन्न शहरों में जाकर फर्जी डिग्री के गोरखधंधे को चलाने वालों का पता लगाने के लिए एक स्पेशल टीम का गठन भी किया है. बस पुलिस को इंतजार है तो कोर्ट की इजाजत का. मिली जानकारी के मुताबिक परमिशन मिलते ही टीम शहरों में दबिश देने के लिए रवाना हो जाएगी.
बता दें कि कुमाऊं विश्वविद्यालय को वर्ल्ड एजुकेशन सर्विस (डब्ल्यूईएस) कनाडा ने बीते साल 28 दिसंबर करीब 45 डिग्रियों और प्रमाण पत्र सत्यापन के लिए भेजे थे. जांच के बाद विश्वविद्यालय सभी डिग्रियों और प्रमाण पत्र को फर्जी घोषित किया था. जिसके बाद भी ऑस्ट्रेलिया, अमेरीका समेत मुंबई-दिल्ली से भी प्रमाण पत्र सत्यापन के लिये विवि मुख्यालय भेजे गए थे, जो जांच में फर्जी पाये गए. इन डिग्रियों में सबसे ज्यादा एमबीए और बीएड की डिग्री शामिल हैं.
कुमाऊं विश्वविद्यालय में फर्जी डिग्रियों के मामले में विश्वविद्यालय प्रशासन ने 19 लोगों के खिलाफ मल्लीताल कोतवाली में एफआईआर दर्ज कराई है. एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लेकर जांच शुरू की जा चुकी है. इस गोरखधंधे के खुलासे के लिए पुलिस देशभर में दबिश देने की तैयारी में है.