हल्द्वानीः आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. जिसके चलते पुलिस प्रशासन भी सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त करने में लग गया है. इसी के तहत कुमाऊं मंडल के डीआईजी अजय जोशी ने कैंप कार्यालय में मंडल के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी पुलिस अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
कुमाऊं मंडल डीआईजी अजय जोशी ने शुक्रवार को पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर विशेष एहतियात बरतने के निर्देश दिए. डीआईजी ने सभी पुलिस अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही ना बरती जाए. उन्होंने मंडल के संवेदन और अति संवेदनशील बूथों का निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए. साथ ही नेपाल से सटे सीमावर्ती इलाकों में गश्त बढ़ाने और चौकसी बरतने को कहा.
डीआईजी जोशी ने कहा कि मंडल में अपराधों पर लगाम लगाने के पुलिस कर्मी पूरी तरह से मुस्तैद हैं. चुनाव के दौरान होने वाली सभी घटना पर पुलिस का चुनावी सेल पूरी तरह से नजर बनाए हुए हैं. जिससे लोकसभा चुनाव में पारदर्शिता बना रहे.