हल्द्वानी: प्रदेश में डेंगू का प्रकोप लगातार जारी है. इसके चलते अब तक 13 लोग काल के गाल में समा चुके हैं, वहीं, 3 हजार से अधिक लोग इसकी चपेट में हैं. डेंगू ने कुमाऊं मंडल पुलिस के मुखिया डीआईजी जगतराम जोशी को भी अपनी चपेट में ले लिया है. डीआईजी जगतराम जोशी का इलाज हल्द्वानी के सेंट्रल हॉस्पिटल में चल रहा है, जहां उनके स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है.
डेंगू के डंक से कुमाऊं डीआईजी जगतराम जोशी भी अछूते नहीं रहे. डीआईजी जगतराम जोशी को कई दिनों से वायरल था, जिसके बाद उनका एलाइजा टेस्ट कराया गया तो डेंगू की पुष्टि हुई. मंगलवार को डीआईजी जगतराम जोशी को हल्द्वानी के सेंटर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत काफी गंभीर बताई जा रही थी. डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है. फिलहाल, डीआईजी जगतराम जोशी की हालत ठीक है और खतरे से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें: उत्तराखंडः सेना भर्ती में आर्मी इंटेलिजेंस ने पकड़े 10 मुन्ना भाई
डॉक्टर विनय रस्तोगी ने बताया कि डीआईजी जगतराम जोशी को डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. भर्ती के दौरान उनके प्लेटलेट्स काफी कम थे. फिलहाल उनका प्लेटलेट्स कंट्रोल में है और हालत में सुधार होने पर गुरुवार तक उनको छुट्टी भी दे दी जाएगी.