हल्द्वानी: कुमाऊं के सबसे ज्यादा वाहनों के रजिस्ट्रेशन करने वाला हल्द्वानी आरटीओ विभाग अब पूरी तरह से ऑनलाइन (Haldwani RTO Office Online) हो गया है. वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए अब ऑफलाइन दस्तावेज लेकर आरटीओ दफ्तर के चक्कर नहीं काटने होंगे. वाहन बेचने वाली कंपनी के डीलर अपने पास ऑफलाइन डाटा रखेंगे और डिजिटल डाटा ही आरटीओ दफ्तर में जाएगा. जिसे आरटीओ के डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से रजिस्ट्रेशन जारी (rto digital registration number) किए जाएंगे.
संभागीय परिवहन अधिकारी संदीप सैनी ने बताया कि गुरुवार को शासनादेश जारी होते ही हल्द्वानी परिवहन विभाग ने वाहनों के रजिस्ट्रेशन का ऑनलाइन डाटा कलेक्ट करना शुरू कर दिया है. साथ ही सभी वाहन बिक्री करने वाली एजेंसी और शोरूम को इस बात की जानकारी दी जा चुकी है कि वाहनों के रजिस्ट्रेशन संबंधित पत्रों को ऑफलाइन रूप से एजेंसी को ही रखना होगा. केवल ऑनलाइन डाटा ही दफ्तर में आएगा और उसी डाटा के आधार पर आरटीओ से रजिस्ट्रेशन की परमिशन दी जाएगी और वाहनों के नंबर आवंटित होंगे.
ये भी पढ़ेंः BJP विधायक ने अपनी ही सरकार की पॉलिसी पर उठाए सवाल, सीएम दरबार में पहुंचाया नजूल भूमि का मामला
गौरतलब है कि पूर्व में वाहन एजेंसियां द्वारा फाइल लेकर आरटीओ कार्यालय में वाहनों के रजिस्ट्रेशन के लिए लाए जाते थे. जिसके चलते ऑफिस में भारी मात्रा में फाइल इकट्ठी हो जाती थी. ऐसे में अब फाइल को गाड़ी विक्रेता एजेंसी अपने पास रखेगी जबकि डिजिटल सिग्नेचर के माध्यम से विभाग को ऑनलाइन डॉक्यूमेंट समिट करेंगे.
शोरूम ही देगा नंबर प्लेटः आरटीओ की ओर से मिलने वाली ऑफलाइन नंबर प्लेट अब वाहन एजेंसी या शोरूम ही देगा. आरटीओ से ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नंबर मिलने के बाद शोरूम ही अपने वाहनों पर नंबर प्लेट लगाएगा.