रामनगर: जल्द ही कुमाऊं के रामनगर में पहला ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनने जा रहा है. इसके लिए परिवहन विभाग ने प्रस्ताव तैयार कर शासन को भेज दिया है. प्रस्ताव पास होते ही ड्राइविंग ट्रैक को बनाने का कार्य शुरू कर दिया जाएगा. इसके साथ ही रामनगर के सावल्दे में इसके लिए भवन भी बनेगा.
बता दें रुद्रपुर और हल्द्वानी में भी ड्राइविंग ट्रैक बनाने की क़वायद परिवहन विभाग कर रहा है. भूमि नहीं मिलने के चलते ड्राइविंग ट्रैक बनाने का कार्य लंबित पड़ा है. रामनगर में परिवहन विभाग के अधिकारियों ने ड्राइविंग ट्रैक व आरटीओ कार्यालय के लिए राजस्व विभाग से भूमि हस्तांतरित कर ली है. ऐसे में रामनगर में ऑटोमेटिक ड्राइविंग ट्रैक बनना परिवहन विभाग की बड़ी उपलब्धि होगी.
एआरटीओ संदीप वर्मा ने बताया रामनगर में परिवहन विभाग के कार्यालय को किराए के भवन में 2016 से संचालित किया जा रहा है. उन्होंने बताया एआरटीओ कार्यालय और ड्राइविंग ट्रैक की आवश्यकताओं को देखते हुए सावल्दे में भूमि चिन्हित कर ली गई है. इसके लिए 0.876 हेक्टेयर भूमि आवंटित हो चुकी है. उन्होंने बताया एआरटीओ कार्यालय और ड्राइविंग ट्रैक के निर्माण के लिए शासन को लगभग सात करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा है. उन्होंने बताया इस ड्राइविंग ट्रैक में कैमरो की मदद से ऑटोमेटिक वाहनों के लाइसेंस बनाए जा सकेंगे. प्रस्ताव पास होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा.
पढ़ें-उत्तराखंड के 3 लाख सरकारी कर्मचारियों को सरकार का तोहफा, महंगाई भत्ते की फाइल पर लगी मुहर