ETV Bharat / state

कुमाऊं मंडल में 15 सालों में इतने रिश्वतखोर पहुंच चुके हैं सलाखों के पीछे

author img

By

Published : Feb 20, 2020, 1:48 PM IST

कुमाऊं में भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस की टीम ने कार्रवाई करते हुए 15 सालों में 82 मामले दर्ज कये. इन मामलो में 92 लोगों की गिरफ्तारी हुई. जिनमें से 27 लोगों को न्यायालय ने सजा सुनाई.

Kumaon vigilance team
कुमाऊं में विजिलेंस विभाग की कार्रवाई.

हल्द्वानी: प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कुमाऊं मंडल में विजिलेंस की टीम ने 15 सालों में 82 मामले दर्ज किये गये हैं. इन मामलों में कार्रवाई करते हुए अभी तक 92 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है, जिनमें से 27 लोगों को सजा हो चुकी है.

कुमाऊं में विजिलेंस विभाग की कार्रवाई.

प्रदेश के सरकारी विभागों में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर विजिलेंस की टीम का शिकंजा कसता जा रहा है. कुमाऊं मंडल में साल 2005 से अभी तक रिश्वत लेने के 82 मामले सामने आए हैं. इन मामलों में विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 राजपत्रित अधिकारी के साथ-साथ 72 कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई. इन सभी मामलों में 27 लोगों को न्यायालय ने सजा सुनाई है. वहीं, 11 लोग रिहा हो चुके हैं.

पढ़ें: मसूरी:10 साल की मासूम से कई दिनों तक होता रहा दुष्कर्म, पड़ोसी ने किया खुलासा

कुमाऊं विजिलेंस एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य गठन से अभी तक 82 मामले ट्रैप किए गए हैं, जिसमें 92 लोगों को गिरफ्तार भी हुई है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में 20 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 72 कर्मचारी शामिल हैं.

एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा शासन के आदेश पर कई घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी की जा रही है. सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत नहीं लेने की अपील के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि विभाग ने रिश्वत के मामलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-6666 भी जारी किया है.

हल्द्वानी: प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले पर अंकुश लगाने के लिए विजिलेंस की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. कुमाऊं मंडल में विजिलेंस की टीम ने 15 सालों में 82 मामले दर्ज किये गये हैं. इन मामलों में कार्रवाई करते हुए अभी तक 92 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है, जिनमें से 27 लोगों को सजा हो चुकी है.

कुमाऊं में विजिलेंस विभाग की कार्रवाई.

प्रदेश के सरकारी विभागों में लगातार मिल रही भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी पर विजिलेंस की टीम का शिकंजा कसता जा रहा है. कुमाऊं मंडल में साल 2005 से अभी तक रिश्वत लेने के 82 मामले सामने आए हैं. इन मामलों में विजिलेंस टीम ने कार्रवाई करते हुए 20 राजपत्रित अधिकारी के साथ-साथ 72 कर्मचारियों की गिरफ्तारी की गई. इन सभी मामलों में 27 लोगों को न्यायालय ने सजा सुनाई है. वहीं, 11 लोग रिहा हो चुके हैं.

पढ़ें: मसूरी:10 साल की मासूम से कई दिनों तक होता रहा दुष्कर्म, पड़ोसी ने किया खुलासा

कुमाऊं विजिलेंस एसपी अमित श्रीवास्तव ने बताया कि लोगों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक विजिलेंस विभाग लगातार कार्रवाई कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि राज्य गठन से अभी तक 82 मामले ट्रैप किए गए हैं, जिसमें 92 लोगों को गिरफ्तार भी हुई है. उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों में 20 राजपत्रित अधिकारियों के साथ 72 कर्मचारी शामिल हैं.

एसपी विजिलेंस अमित श्रीवास्तव ने बताया कि इसके अलावा शासन के आदेश पर कई घोटालों और भ्रष्टाचार के मामलों की जांच भी की जा रही है. सरकारी कर्मचारियों को रिश्वत नहीं लेने की अपील के लिए समय-समय पर जन जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है. वहीं, उन्होंने बताया कि विभाग ने रिश्वत के मामलों की शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-6666 भी जारी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.