हल्द्वानी: शहर में नहर कवरिंग का कार्य कछुआ गति से चल रहा है. स्टेट बैंक से लेकर नवाबी रोड तक नहर कवरिंग के कार्य में 6 करोड़ 29 लाख रुपए खर्च किए जा रहे हैं. जिसको 23 मई तक पूरा करना है, लेकिन कार्य तय समय पर पूरा होता दिख नहीं रहा है. बीते दिनों बेमौसम बरसात के चलते नहर ओवरफ्लो हो गई थी, जिसका सारा पानी लोगों के घरों में घुस गया था. ऐसे में कार्य तय समय पर होता तो इसका लाभ लोगों को मिलता.
जल्द पूरा किया जाएगा कार्य: कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने मामले का संज्ञान लेते हुए सिंचाई विभाग के चीफ इंजीनियर को निर्देशित किया. कहा है कि जल्द से जल्द नहर कवरिंग के कार्य को पूरा किया जाए. क्योंकि नहर कवरिंग के कार्य का मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने खुद निरीक्षण किया था, ऐसे में इस मामले में लापरवाही नहीं बरती जा सकती. उन्होंने कहा चीफ इंजीनियर सिंचाई विभाग से वार्ता कर कवरिंग के कार्य को जल्द कराने के निर्देश दिए गए हैं.
यह भी पढ़ें: मसूरी नगर पालिका मामला: भ्रष्टाचार की जांच में याचिकाकर्ता को भी बनाया पक्षकार, HC में होंगे हाजिर
आम जनता हो रही परेशान: मंडलायुक्त ने कहा कि जिस तरह से काम में लापरवाही की जा रही है, उसे लेकर विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये गये हैं. मंडल आयुक्त कुमाऊं दीपक रावत से स्थानीय जनता ने मुलाकात की. कहा कि कुछ दिन पहले बरसात हुई तो नहर कवरिंग के नजदीक के घरों में पानी जा पहुंचा और जिससे काफी नुकसान हुआ. इसलिए कुमाऊं कमिश्नर ने सिंचाई विभाग के उच्च अधिकारियों से कार्य में देरी की वजह पूछी. लोगों का कहना है कि कुछ दिनों बाद मानसून भी दस्तक देगा. जिससे समस्या और भी बढ़ जाएगी.