हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी शहर के तल्ला गोरखपुर स्थित रहस्यमयी घर का रहस्य जानने आज कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत खुद यहां पहुंचे. दरअसल, पिछले एक महीने से इस घर में रहने वाले लोग दहशत के साए में जी रहे हैं. इस घर में एक के बाद एक विचित्र घटनाएं घट रही हैं. इस मकान में लग रही रहस्यमयी आग का कारण पहेली बना हुआ है. घर में बिजली का कनेक्शन काटने के बावजूद जगह जगह बार-बार आग लग रही है. 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण और भूकंप आने के बाद से इस घर में ऐसी विचित्र चीजें हो रही हैं.
खुद जांचने पहुंचे कुमाऊं कमिश्नर: इस घर की चर्चाएं सुनने के बाद कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत भी यहां पहुंचे और घर के लोगों से पूरी जानकारी जुटाई. दीपक रावत ने पूरे घर का स्थलीय निरीक्षण किया और परिवार के लोगों से बात की. जिसके बाद उन्होंने कहा कि फॉरेंसिक एक्सपर्ट टीम को उनके द्वारा निर्देशित किया गया है कि घर में आग लगने के कारणों को तलाशा जाए. यदि फिर भी पता नहीं चलेगा तो अन्य प्रकार की संभावनाओं पर भी विचार किया जाएगा.
क्या है मामला: दरअसल, हल्द्वानी के तल्ला गोरखपुर निवासी उमेश पांडे का मकान में रहस्यमयी आग पहेली बनी हुई है. घर में बिजली के कनेक्शन काटने के बावजूद भी घर में जगह-जगह बार-बार आग लग रही है. पूरे मामले में विद्युत विभाग और जिला प्रशासन भी जांच में जुटा हुआ है.
पीड़ित परिवार का कहना है कि बीती 8 नवंबर को चंद्र ग्रहण और भूकंप के बाद उनके बिजली के बोर्ड में अचानक आग लग गई. आनन-फानन में परिवार के सदस्यों ने विद्युत विभाग को बुलाकर घर का कनेक्शन कटवा दिया लेकिन कनेक्शन कटने के बाद भी घर में लगे जगह-जगह लगे प्लास्टिक के बिजली के बोर्ड और तार फिर से अचानक जलने लगे.
ग्रहण के बाद से लगातार लग रही आग: परिवार के सदस्यों का कहना है कि पिछले 20-21 दिनों में घर में जगह-जगह आग लग रही है. बंद लोहे अलमारी और बेड के अंदर रखे कपड़ों के अलावा बेड पर रखे गद्दों पर भी आग लग गई. पिछले 20 दिनों से आग लगने की करीब 20 घटनाएं हो गई हैं. यहां तक कि बीते बुधवार को घर के बाहर रखे कूलर में अचानक आग लग गई जबकि उसमें बिजली कनेक्शन ही नहीं है.
पढ़ें- हल्द्वानी में विज्ञान महोत्सव का आयोजन, रजत ने बनाया किसानों के लिए अनोखा हल
दहशत में पूरा परिवार: लगातार रुक-रुक कर लग रही आज के बाद पूरा परिवार दहशत में है. घर का पूरा सामान खाली कर बाहर रख दिया गया है. परिवार के सभी सदस्य पूरी रात जागकर आग लगने की घटना की चौकीदारी कर रहे हैं. परिवार का कहना है कि अचानक धुआं और जलने की बदबू आ रही है, जिसके बाद परिवार के सदस्य दौड़कर आग को बुझा रहे हैं.
अबूझ पहेली बना ये घर: इस घटना को देखते हुए विद्युत विभाग घर का विद्युत कनेक्शन काटकर घर में अर्थिंग भी की लेकिन फिर भी अचानक घर में आग लग ही रही है. अभी जिला प्रशासन और पुलिस पूरी स्थिति को समझने और जांचने में जुटी हुई है.