ETV Bharat / state

दीपक रावत ने विभिन्न विभागों की ली समीक्षा बैठक, लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई की कही बात

हल्द्वानी कैंप कार्यालय में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने अफसरों को सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने के निर्देश दिए. इस दौरान अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाने का काम किया जा रहा है.

Deepak Rawat held meeting
दीपक रावत समीक्ष बैठक
author img

By

Published : Aug 17, 2022, 11:14 AM IST

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में उद्यान, पशुपालन, कृषि विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान दीपक रावत ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए? इसके लिए विभाग ईमानदारी के साथ काम करें. जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने कहा कि पशुपालन विभाग मुर्गी, बकरी पालन जैसी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए. जिससे लाभार्थियों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बरती गई तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करें. जिससे लोग स्वावलंबी बन सकें.

वहीं, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीसी कर्नाटक ने बताया कि जिला योजना के अंतर्गत बैकयार्ड पोल्ट्री योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुमाऊं मंडल में 5200 निःशुल्क यूनिट दी गई. एक यूनिट में लाभार्थी को 50 चूजे, करीब 6 किलो दाना, जाली कुक्कुट पालकों के घर तक पहुंचाने जाने का काम किया गया है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बृजेश ने बताया कि कुमाऊं मंडल के अंतर्गत 127 उद्यान सचल दल, 50 राजकीय उद्यान, 21 फल संरक्षण केंद्र और एक मौन पालन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया में सेब के 50 हजार से अधिक पौधों में इंटर स्टॉकिंग, 50 सेब की प्रजातियों को संरक्षित व संकलित किया गया है. साथ ही उद्यान में एक लाख से ज्यादा पौध भी बनाई गई हैं. पुलम, चेरी और खुबानी की भी स्टॉकिंग की गई है.

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्यूलिप गार्डन, पुष्पवाटिक की भी व्यवस्था की गई है. परंपरागत फसल योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर बीज, प्रचार प्रसार व निःशुल्क पौध उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आत्मा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर, एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी कैंप कार्यालय में उद्यान, पशुपालन, कृषि विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक ली. बैठक में उन्होंने सरकार की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इस दौरान दीपक रावत ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि सरकारी योजनाओं को लोगों तक कैसे पहुंचाया जाए? इसके लिए विभाग ईमानदारी के साथ काम करें. जिससे लोगों को सरकार की योजनाओं का लाभ मिल सके.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत (Kumaon Commissioner Deepak Rawat) ने कहा कि पशुपालन विभाग मुर्गी, बकरी पालन जैसी योजनाओं को लोगों तक पहुंचाए. जिससे लाभार्थियों को इसका फायदा मिल सके. उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि योजना में किसी भी तरह की कोई भी लापरवाही बरती गई तो उक्त अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. अधिकारी ईमानदारी से सरकार की योजनाओं को लोगों तक पहुंचाने का काम करें. जिससे लोग स्वावलंबी बन सकें.

वहीं, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बीसी कर्नाटक ने बताया कि जिला योजना के अंतर्गत बैकयार्ड पोल्ट्री योजना में वित्तीय वर्ष 2020-21 में कुमाऊं मंडल में 5200 निःशुल्क यूनिट दी गई. एक यूनिट में लाभार्थी को 50 चूजे, करीब 6 किलो दाना, जाली कुक्कुट पालकों के घर तक पहुंचाने जाने का काम किया गया है.
ये भी पढ़ेंः काशीपुर में कमिश्नर दीपक रावत ने किया ताबड़तोड़ निरीक्षण, खामियां मिलने पर जताई नाराजगी

उद्यान विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. बृजेश ने बताया कि कुमाऊं मंडल के अंतर्गत 127 उद्यान सचल दल, 50 राजकीय उद्यान, 21 फल संरक्षण केंद्र और एक मौन पालन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय उद्यान चौबटिया में सेब के 50 हजार से अधिक पौधों में इंटर स्टॉकिंग, 50 सेब की प्रजातियों को संरक्षित व संकलित किया गया है. साथ ही उद्यान में एक लाख से ज्यादा पौध भी बनाई गई हैं. पुलम, चेरी और खुबानी की भी स्टॉकिंग की गई है.

उन्होंने कहा कि पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए ट्यूलिप गार्डन, पुष्पवाटिक की भी व्यवस्था की गई है. परंपरागत फसल योजना के अंतर्गत सब्सिडी पर बीज, प्रचार प्रसार व निःशुल्क पौध उपलब्ध कराए गए हैं. वहीं, बैठक में कृषि विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आत्मा योजना, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री किसान योजना, वर्मी कम्पोस्ट, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ लाभार्थियों तक पहुंचाए जाने का काम किया जा रहा है.
ये भी पढ़ेंः सरकारी जमीनों पर भू-माफियाओं की नजर, एक्शन में आए कुमाऊं कमिश्रर दीपक रावत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.