ETV Bharat / state

जाने माने बिल्डर्स के टाउन एरिया में कमिश्नर दीपक रावत का छापा, अनियमितताएं मिलने पर लगाई रोक - ईको टाउन एरिया में छापेमारी

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत एक बार फिर से एक्शन में नजर आए. इस बार दीपक रावत ने जाने माने बिल्डर्स के ईको टाउन एरिया में छापेमारी कर प्लॉट बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी. यह रोक तमाम अनियमितताएं पर लगाई.

Deepak Rawat Raids in Eco Town Area of Haldwani
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत
author img

By

Published : Jun 16, 2023, 7:50 PM IST

Updated : Jun 16, 2023, 8:20 PM IST

ईको टाउन एरिया में कमिश्नर दीपक रावत का छापा

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के जाने माने बिल्डर्स के ईको टाउन एरिया में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं मिली. जिस पर कमिश्नर रावत ने टाउन एरिया के प्लॉट बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायत मिल रही थी कि ईको टाउन एरिया में मानकों के खिलाफ भूखंडों की प्लॉटिंग की जा रही है. जिसको गंभीरता से लेते हुए ईको टाउन फेस 1, 2 और 3 का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां भारी अनियमितताएं पाई गई. निरीक्षण के दौरान ने पाया गया कि तीन कॉलोनियों में उचित सुविधाएं नहीं दी गई है.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

इसके अलावा कॉलोनियों में ग्रीन स्पेस नहीं दिया गया. साथ ही सड़क, नाले और ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रबंध नहीं हैं. इसके अलावा एसटीपी भी नहीं बनाई गई है. दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के साथ जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि प्लॉट बिक्री और निर्माण पर तत्काल रोक लगाएं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि ईको टाउन कॉलोनी बिल्डर्स की ओर से टाउन एरिया के अंदर बहुतायत संख्या में बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि टाउन एरिया के अंदर बहुमंजिला फ्लैट के मानचित्र किसकी ओर से स्वीकृत किए गए हैं, इसकी आख्या पेश करें.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी

वहीं, कमिश्नर दीपक रावत ने कॉलोनाइजर को नोटिस देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ईको टाउन एरिया के अंदर से गुजरने वाली नाली और सिंचाई गुलों को भी बिल्डर्स की ओर से बेच दिया गया है. ऐसे में प्लॉट के बिक्री समेत निर्माण पर लगा दिया गया है.

ईको टाउन एरिया में कमिश्नर दीपक रावत का छापा

हल्द्वानीः कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने आज हल्द्वानी के जाने माने बिल्डर्स के ईको टाउन एरिया में छापेमारी की. छापेमारी के दौरान कई अनियमितताएं मिली. जिस पर कमिश्नर रावत ने टाउन एरिया के प्लॉट बिक्री और निर्माण पर रोक लगा दी है.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत का कहना है कि जनता मिलन कार्यक्रम में शिकायत मिल रही थी कि ईको टाउन एरिया में मानकों के खिलाफ भूखंडों की प्लॉटिंग की जा रही है. जिसको गंभीरता से लेते हुए ईको टाउन फेस 1, 2 और 3 का स्थलीय निरीक्षण किया गया. जहां भारी अनियमितताएं पाई गई. निरीक्षण के दौरान ने पाया गया कि तीन कॉलोनियों में उचित सुविधाएं नहीं दी गई है.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
एक्शन में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत

इसके अलावा कॉलोनियों में ग्रीन स्पेस नहीं दिया गया. साथ ही सड़क, नाले और ड्रेनेज सिस्टम का कोई प्रबंध नहीं हैं. इसके अलावा एसटीपी भी नहीं बनाई गई है. दीपक रावत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर आयुक्त के साथ जिला विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए कि प्लॉट बिक्री और निर्माण पर तत्काल रोक लगाएं.
ये भी पढ़ेंः हल्द्वानी में सड़क की बदहाली पर दीपक रावत का चढ़ा पारा, अधिकारियों को लगाई जमकर फटकार

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि ईको टाउन कॉलोनी बिल्डर्स की ओर से टाउन एरिया के अंदर बहुतायत संख्या में बहुमंजिला फ्लैट बनाकर बेचे जा रहे हैं, जो नियम विरुद्ध है. उन्होंने सिटी मजिस्ट्रेट को निर्देश दिए कि टाउन एरिया के अंदर बहुमंजिला फ्लैट के मानचित्र किसकी ओर से स्वीकृत किए गए हैं, इसकी आख्या पेश करें.

Kumaon Commissioner Deepak Rawat
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की छापेमारी

वहीं, कमिश्नर दीपक रावत ने कॉलोनाइजर को नोटिस देने के भी निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ईको टाउन एरिया के अंदर से गुजरने वाली नाली और सिंचाई गुलों को भी बिल्डर्स की ओर से बेच दिया गया है. ऐसे में प्लॉट के बिक्री समेत निर्माण पर लगा दिया गया है.

Last Updated : Jun 16, 2023, 8:20 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.