ETV Bharat / state

Hockey Competition In Haldwani: हल्द्वानी में अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता, कुमाऊं कमिश्नर ने किया शुभारंभ

हल्द्वानी में अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता का आयोजदन हो रहा है. इस प्रतियोगिता में राज्य भर की टीमें हिस्सा ले रही हैं. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने इस प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. हॉकी प्रतियोगिता में पहला मुकाबला पौड़ी और हरिद्वार के बीच पहला मुकाबला खेला गया

Hockey Competition In Haldwani
हल्द्वानी में अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता
author img

By

Published : Feb 3, 2023, 3:30 AM IST

हल्द्वानी में अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता

हल्द्वानी: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हल्द्वानी में हो गया है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने राज्य के विभिन्न जिलों से आई हॉकी की टीमों को शुभकामनाएं दी, साथ ही एक बेस्ट गोलकीपर को अपनी तरफ से उन्होंने सम्मानित करने की घोषणा भी की.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया यह अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता है. जिसमें राज्य भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी बेहतर प्रतिभा करेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति अधिक से अधिक जोड़ा जाए, जिससे कि उत्तराखंड के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा सकें. इसके साथ ही जिस खेल मैदान में यह हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है उस खेल मैदान को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चार करोड़ की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा अगले साल इस मैदान की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई होगी. उन्होंने कहा आज के दौर में नशे और समाज की कुरीतियों से दूर रहना है, बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करना होगा.
पढे़ं- Union Budget Reaction 2023: उत्तराखंड में खुलेंगे चार नर्सिंग कॉलेज, केंद्रीय करों में बढ़ा उत्तराखंड का हिस्सा

खेल विभाग की अंडर-17 राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को पहला मुकाबला पौड़ी और हरिद्वार के बीच पहला मुकाबला खेला गया. उद्घाटन मैच में हरिद्वार बनाम कोटद्वार दूसरा मैच अल्मोड़ा बनाम रुद्रप्रयाग हुआ, जिसमें हरिद्वार ने कोटद्वार को 1 गोल से तथा रूद्रप्रयाग ने अल्मोडा को 4 गोल से जीत दर्ज की तथा अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, देहरादून, चम्पावत, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़, रानीखेत, काशीपुर, पिथौरागढ़, टिहरी, कोटद्वार और चमोली की टीमें भाग ले रही हैं. इस मौके पर हॉकी ओलंपियन राजेंद्र रावत, जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी आदि मौजूद रहे.

हल्द्वानी में अंडर 17 हॉकी प्रतियोगिता

हल्द्वानी: राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ हल्द्वानी में हो गया है. कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम में हॉकी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने राज्य के विभिन्न जिलों से आई हॉकी की टीमों को शुभकामनाएं दी, साथ ही एक बेस्ट गोलकीपर को अपनी तरफ से उन्होंने सम्मानित करने की घोषणा भी की.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने बताया यह अंडर-17 हॉकी प्रतियोगिता है. जिसमें राज्य भर के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं. उन्होंने बताया पांच दिवसीय प्रदेश स्तरीय इस टूर्नामेंट में जो भी खिलाड़ी बेहतर प्रतिभा करेगा उसे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिभाग करने का मौका मिलेगा. उन्होंने कहा सरकार की मंशा है कि प्रदेश के युवाओं को खेल के प्रति अधिक से अधिक जोड़ा जाए, जिससे कि उत्तराखंड के युवा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेल प्रतियोगिता में अपना हुनर दिखा सकें. इसके साथ ही जिस खेल मैदान में यह हॉकी टूर्नामेंट हो रहा है उस खेल मैदान को और बेहतर करने के लिए मुख्यमंत्री द्वारा चार करोड़ की घोषणा की गई है. उन्होंने कहा अगले साल इस मैदान की तस्वीर पूरी तरह बदली हुई होगी. उन्होंने कहा आज के दौर में नशे और समाज की कुरीतियों से दूर रहना है, बच्चों को खेल के प्रति आकर्षित करना होगा.
पढे़ं- Union Budget Reaction 2023: उत्तराखंड में खुलेंगे चार नर्सिंग कॉलेज, केंद्रीय करों में बढ़ा उत्तराखंड का हिस्सा

खेल विभाग की अंडर-17 राज्य स्तरीय हॉकी प्रतियोगिता के पहले दिन गुरुवार को पहला मुकाबला पौड़ी और हरिद्वार के बीच पहला मुकाबला खेला गया. उद्घाटन मैच में हरिद्वार बनाम कोटद्वार दूसरा मैच अल्मोड़ा बनाम रुद्रप्रयाग हुआ, जिसमें हरिद्वार ने कोटद्वार को 1 गोल से तथा रूद्रप्रयाग ने अल्मोडा को 4 गोल से जीत दर्ज की तथा अगले चक्र में प्रवेश किया. प्रतियोगिता में उत्तरकाशी, देहरादून, चम्पावत, देहरादून, पौड़ी, हरिद्वार, अल्मोड़, रानीखेत, काशीपुर, पिथौरागढ़, टिहरी, कोटद्वार और चमोली की टीमें भाग ले रही हैं. इस मौके पर हॉकी ओलंपियन राजेंद्र रावत, जिला खेल अधिकारी राशिका सिद्दीकी आदि मौजूद रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.