ETV Bharat / state

Land Fraud Case: भू-माफियाओं की बढ़ेगी मुश्किलें, 17 मामलों में केस दर्ज करने के निर्देश - हल्द्वानी लेटेस्ट न्यूज

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत की अध्यक्षता में गुरुवार को हल्द्वानी में जमीनों की धोखाधड़ी से जुड़े मामलों की समीक्षा की गई. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने 17 मामलों में पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के निर्देश भी दिए.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jan 19, 2023, 3:22 PM IST

हल्द्वानी: उत्तराखंड में जमीन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि अब पुलिस-प्रशासन इस मामलों को गंभीरता दिखा रहा है, ताकि भूमाफिया पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके और पीड़ितों को इंसाफ मिल सके. इसी को लेकर कुमाऊं में लैंड फ्रॉड कमेटी का गठन किया गया, जिसकी बैठक हल्द्वानी सर्किट हाउस में हुई.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जमीन की धोखाधड़ी से जुड़ी कई मामलों की समीक्षा की. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस को 14 मामलों में भू-माफिया पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए. सर्किट हाउस में कुमाऊं कमिश्नर आईजी कुमाऊं सहित मंडल के सभी अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जिसमें कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 37 लैंड फ्रॉड के मामलों की समीक्षा की गई. जिनमें जमीनी फर्जीवाड़ा और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा एक जमीन को कई बार बेचने जैसे मामले थे.
पढ़ें- Prisoner Escaped from Hospital: रुड़की के सिविल अस्पताल से कैदी फरार, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

यही नहीं भू माफियाओं ने कई सरकारी जमीनों को भी बेच दिया है. लिहाजा समीक्षा करते हुए नैनीताल जिले के 6 मामले और उधमसिंह नगर के 5 मामले, पिथौरागढ़ के एक मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने जमीन खरीदने वाले लोगों को जमीन खरीदने से पहले पूरी तरह से खोजबीन करने के सुझाव दिए हैं. इस मौके पर आईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज सिंह गर्ब्यांग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस-प्रशासन की पुरी कोशिश है कि जमीन धोखाधड़ी के मामले में कमी लाए और लोगों को भूमाफियाओं के चुंगल से बचाया जाए.

हल्द्वानी: उत्तराखंड में जमीन धोखाधड़ी के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. यही कारण है कि अब पुलिस-प्रशासन इस मामलों को गंभीरता दिखा रहा है, ताकि भूमाफिया पर कानूनी शिकंजा कसा जा सके और पीड़ितों को इंसाफ मिल सके. इसी को लेकर कुमाऊं में लैंड फ्रॉड कमेटी का गठन किया गया, जिसकी बैठक हल्द्वानी सर्किट हाउस में हुई.

कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने जमीन की धोखाधड़ी से जुड़ी कई मामलों की समीक्षा की. इस दौरान कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने पुलिस को 14 मामलों में भू-माफिया पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश भी दिए. सर्किट हाउस में कुमाऊं कमिश्नर आईजी कुमाऊं सहित मंडल के सभी अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े, जिसमें कुमाऊं मंडल के 6 जिलों में 37 लैंड फ्रॉड के मामलों की समीक्षा की गई. जिनमें जमीनी फर्जीवाड़ा और प्रॉपर्टी डीलरों द्वारा एक जमीन को कई बार बेचने जैसे मामले थे.
पढ़ें- Prisoner Escaped from Hospital: रुड़की के सिविल अस्पताल से कैदी फरार, रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार

यही नहीं भू माफियाओं ने कई सरकारी जमीनों को भी बेच दिया है. लिहाजा समीक्षा करते हुए नैनीताल जिले के 6 मामले और उधमसिंह नगर के 5 मामले, पिथौरागढ़ के एक मामले में मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही कुमाऊं कमिश्नर ने जमीन खरीदने वाले लोगों को जमीन खरीदने से पहले पूरी तरह से खोजबीन करने के सुझाव दिए हैं. इस मौके पर आईजी नीलेश आनंद भरणे, डीएम धीराज सिंह गर्ब्यांग सहित कई अधिकारी मौजूद रहे. पुलिस-प्रशासन की पुरी कोशिश है कि जमीन धोखाधड़ी के मामले में कमी लाए और लोगों को भूमाफियाओं के चुंगल से बचाया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.