हल्द्वानीः सूबे में मॉनसून दस्तक दे चुका है. कुमाऊं मंडल में भी भारी बारिश की आशंका जताई गई है. जिसे लेकर कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए अलर्ट रहने को कहा है. साथ ही भू-स्खलन की स्थिति में प्राथमिकता के साथ जल्द से जल्द यातायात सुचारू करने के निर्देश दिए हैं.
कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने बताया कि बरसात के दौरान सबसे बड़ी चुनौती कम से कम समय में आपदा से होने वाले नुकसान कम करना और भू-स्खलन से बंद सड़कों को जल्द से जल्द खोलना होता है. इसे लेकर मंडल के सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है. पहाड़ों में बारिश को देखते हुए लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साथ ही जेसीबी मशीनों को डेंजर जोन वाली जगहों पर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं.
ये भी पढ़ेंः भारी बारिश के चलते गंगोत्री-यमुनोत्री हाईवे बंद
उन्होंने कहा कि जहां भू-स्खलन की आशंका ज्यादा बनी हुई है, वहां पर पीडब्ल्यूडी और पुलिसकर्मियों को तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं. जिससे कोई हादसा ना हो. वो खुद अधिकारियों से लगातार कुमाऊं क्षेत्र की फीडबैक ले रहे हैं और आपदा राहत कार्यों में ज्यादा से ज्यादा मैन पावर इस्तेमाल करने के निर्देश भी जारी किए गए हैं.