ETV Bharat / state

कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने अपने वाहन को बनाया एंबुलेंस, जरूरतमंदों की कर रहे मदद

author img

By

Published : Jun 3, 2021, 9:33 PM IST

Updated : Jun 18, 2021, 12:49 PM IST

कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख अपने निजी वाहन को एंबुलेंस बनाकर लगातार जरुरतमंदों की मदद कर रहे हैं. वहीं, आज रामनगर में आप कार्यकर्ताओं ने स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक घंटे का उपवास रखा.

kotabagh-block-parmukh-ravi-kanyal-is-helping-people-by-making-his-car-an-ambulance
कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने अपने वाहन को बनाया एंबुलेंस

रामनगर: कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कोरोना से स्वस्थ होकर अपने निजी वाहन को एंबुलेंस बनाकर लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इस एबुंलेंस में मेडिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

बता दें कि कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे. ब्लॉक प्रमुख ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करते करते उनकी माताजी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी. कोरोना से उबरने के बाद आज उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता के लिए अपने ही निजी वाहन को एंबुलेंस बना दिया. जिसमें मेडिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने अपने वाहन को बनाया एंबुलेंस

पढ़ें- बाबा रामदेव के योग ग्राम में होता है महंगा इलाज, मरीजों से लिए जाते हैं इतने रुपए

उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को एंबुलेंस बनाया है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही अन्य कई मेडिकल उपकरण रखते हुए वे अपने क्षेत्र की जनता को अस्पताल तक सही समय पर पहुंचाकर उपचार दिला रहे हैं.

पढ़ें- पौड़ी: कृषक एकीकृत खेती का डीएम ने किया निरीक्षण

आम आदमा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

वहीं, कोरोना काल में आम आदमी पार्टी भी लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. आज आप कार्यकर्ताओं ने रामनगर रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के आगे बैठकर रामनगर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने को लेकर 1 घंटे का उपवास रखा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयानों को जुमला बताया. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने बिना होमवर्क के आनन-फानन में कह दिया कि स्वर्गीय रामदत्त जोशी हॉस्पिटल को सरकार 1 महीने में 100 बेड का अस्पताल बनाएगी. एक महीना बीतने के बाद भी यहां ढाक के तीन पात हैं.

रामनगर: कालाढूंगी विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कोरोना से स्वस्थ होकर अपने निजी वाहन को एंबुलेंस बनाकर लगातार जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. इस एबुंलेंस में मेडिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं.

बता दें कि कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख रवि कन्याल कुछ दिनों पहले कोरोना से संक्रमित हो गए थे. ब्लॉक प्रमुख ही नहीं बल्कि उनकी देखभाल करते करते उनकी माताजी भी कोरोना से संक्रमित हो गई थी. कोरोना से उबरने के बाद आज उन्होंने अपनी क्षेत्र की जनता के लिए अपने ही निजी वाहन को एंबुलेंस बना दिया. जिसमें मेडिकल की सारी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई है.

कोटाबाग ब्लॉक प्रमुख ने अपने वाहन को बनाया एंबुलेंस

पढ़ें- बाबा रामदेव के योग ग्राम में होता है महंगा इलाज, मरीजों से लिए जाते हैं इतने रुपए

उन्होंने अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी को एंबुलेंस बनाया है. जिसमें ऑक्सीजन सिलेंडर के साथ ही अन्य कई मेडिकल उपकरण रखते हुए वे अपने क्षेत्र की जनता को अस्पताल तक सही समय पर पहुंचाकर उपचार दिला रहे हैं.

पढ़ें- पौड़ी: कृषक एकीकृत खेती का डीएम ने किया निरीक्षण

आम आदमा पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रखा उपवास

वहीं, कोरोना काल में आम आदमी पार्टी भी लगातार लोगों की मदद के लिए आगे आ रही है. आज आप कार्यकर्ताओं ने रामनगर रामदत्त संयुक्त चिकित्सालय के आगे बैठकर रामनगर स्वास्थ्य व्यवस्था एवं अस्पताल को कोविड सेंटर बनाने को लेकर 1 घंटे का उपवास रखा. इस दौरान उन्होंने प्रदेश के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत, कैबिनेट मंत्री बंशीधर भगत के बयानों को जुमला बताया. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने बिना होमवर्क के आनन-फानन में कह दिया कि स्वर्गीय रामदत्त जोशी हॉस्पिटल को सरकार 1 महीने में 100 बेड का अस्पताल बनाएगी. एक महीना बीतने के बाद भी यहां ढाक के तीन पात हैं.

Last Updated : Jun 18, 2021, 12:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.