नैनीतालः कुमाऊं मंडल विकास निगम (KMVN) के सरकारी गेस्ट हाउसों को पीपीडी मोड में देने के मामले में बैकफुट में आ गया है. अब किसी भी सरकारी गेस्ट हाउस को पीपीडी मोड में नहीं दिया जाएगा. साथ ही मंडल अध्यक्ष ने निगम में तैनात संविदा कर्मचारियों को बड़ा तोहफा देते हुए उनके वेतन में ₹1000 की बढ़ोतरी की है. जिससे संविदा में तैनात कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है.
गौर हो कि केएमवीएन में तैनात कर्मचारी बीते लंबे समय से सरकारी गेस्ट हाउसों को पीपीडी मोड में देने, गढ़वाल मंडल विकास निगम के कर्मचारियों के बराबर वेतन देने, निगम में तैनात कर्मचारियों के प्रमोशन करने, निगम की ओर से ठेके में दिए गए पार्किंग से कर्मचारियों को ना हटाने समेत विभिन्न मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे.
ये भी पढ़ेंः जड़ी-बूटी उत्पादन से आर्थिकी को मिला बल, प्रगतिशील किसानों को किया सम्मानित
इतना ही नहीं कर्मचारियों ने प्रबंधन को मांगें पूरी ना होने पर प्रदेशभर में प्रदर्शन करने की चेतावनी भी दी थी. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुमाऊं भर के सभी कर्मचारी, कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी और निगम के प्रबंधक निदेशक से मिले. जहां पर उन्होंने निगम के इस फैसले का विरोध किया. जिसके बाद प्रबंधन बैकफुट आया और किसी भी गेस्ट हाउस को पीपीडी मोड में ना देने का फैसला लिया. वहीं, इस दौरान कर्मचारियों ने अपनी विभिन्न मांगें अध्यक्ष के सामने रखी. जिस पर निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने निगम में नियुक्त संविदा कर्मचारियों के वेतन में ₹1000 की बढ़ाने की घोषणा की.
ये भी पढ़ेंः पालिका को जंगल में कूड़ा डालना पड़ा महंगा, वन विभाग ने कूड़ा वाहनों को किया सीज
कुमाऊं मंडल विकास निगम के अध्यक्ष केदार जोशी ने कहा कि कर्मचारियों की सभी मांगों पर विचार किया जा रहा है. निगम की आर्थिक स्थिति को देखते हुए सभी की मांगों को जल्द से जल्द पूरा कर दिया जाएगा. जिससे किसी भी कर्मचारी का नुकसान ना हो.