हल्द्वानी: किसानों को मिलने वाली किसान सम्मान योजना का आज से विधिवत शुभारंभ हो जाएगा. नैनीताल जिले में कृषि विभाग द्वारा 42 हजार लघु और सीमांत किसान चिन्हित किए गए थे, जिनके आवेदन फार्म जिले के 8 ब्लाकों में प्रत्येक न्याय पंचायत पर भरवाए जा रहे हैं. जल्द 37 हजार किसानों को इसका लाभ मिलेगा.
उल्लेखनीय है कि नैनीताल जिले में इस योजना का मॉनिटरिंग कर रहे उप जिलाधिकारी एपी बाजपेयी ने बताया कि पिछले 1 सप्ताह में अब तक 23714 किसानों के आवेदन ऑनलाइन अपडेट किये गए हैं.जबकि 37 हजार आवेदन अब तक प्राप्त हुये हैं. इसके अलावा कृषि विभाग ,उद्यान विभाग , राजस्व विभाग सहित कई अन्य विभागों के कर्मचारियों को किसान सम्मान योजना के आवेदन फार्म भरवाने के कार्य में लगाया गया है.
उपजिलाधिकारी का कहना है कि जल्द जिले के सभी किसानों के आवेदन फार्म को ऑनलाइन अपडेट कर दिया जाएगा. गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने इस वर्ष के बजट में प्रतिवर्ष लघु एवं सीमांत किसानों को ₹6000 किसान सम्मान योजना के तहत देने का लक्ष्य रखा है. जिसकी पहली किस्त मार्च माह में किसानों को उनके खाते में आनी हैं.