रामनगरः नैनीताल के रामनगर में उस वक्त महिला दुकानदार के होश फाख्ता हो गए, जब उसकी नजर कुंडली मारकर बैठे कोबरा पर पड़ी. महिला चीखते हुए दुकान से बाहर भाग गईं. इसके बाद आनन फानन में सेव द स्नेक सोसाइटी को सूचना दी गई. कुछ देर में सोसाइटी से जुड़े सर्प विशेषज्ञ पहुंचे और कोबरा का रेस्क्यू किया. जिसके बाद दुकानदार की जान में जान आई.
![king cobra entered shop in Ramnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2023/19041175_cobra11.png)
जानकारी के मुताबिक, रामनगर में कोटद्वार रोड पर स्थित एक फास्ट फूड की दुकान में विशालकाय किंग कोबरा कुंडली मारकर आराम फरमाते मिला. जिसे देख दुकानदार महिला के होश उड़ गए. कोबरा मिलने की खबर से आस पास में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर सेव द स्नेक वेलफेयर सोसाइटी के सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्कत के बाद कोबरा का रेस्क्यू किया. वहीं, वन विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया.
ये भी पढ़ेंः विकासनगर में घर में घुसा मॉनिटर लिजर्ड, लोगों की अटकी सांसें, देखें वीडियो
सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि कोटद्वार रोड पर एक महिला मोमोज की दुकान चलाती है. इस महिला की दुकान के अंदर बनी अलमारी में कोबरा बैठा हुआ था. जिसे देखकर महिला घबरा गईं और शोर मचाते हुए दुकान से बाहर निकल आईं. जिसके बाद आस पास के लोग भी मौके पर पहुंच गए. उन्होंने इसकी सूचना सोसाइटी को दी. सर्प विशेषज्ञ चंद्रसेन कश्यप ने बताया कि रेस्क्यू किए गए किंग कोबरा की लंबाई 13 फुट है.
![king cobra entered shop in Ramnagar](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/19-07-2023/19041175_cobra.png)
उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में आमतौर सांप बाहर निकलते हैं. इसी दौरान कई लोग इनके शिकार भी हो जाते हैं. उन्होंने अपील करते हुए कहा कि यदि किसी भी जगह सांप निकलता है तो तत्काल इसकी सूचना सोसाइटी को दें और सांपों को न मारें. उन्होंने ये भी कहा कि यदि किसी व्यक्ति को सांप काट लें तो लापरवाही न करें और तत्काल नजदीकी सरकारी अस्पताल में मरीज को लेकर जाएं या फिर उन्हें सूचित करें. लापरवाही से किसी की जान भी जा सकती है.