ETV Bharat / state

सफाई और सुव्यवस्थित के लिए काठगोदाम रेलवे स्टेशन को मिलेगा पुरस्कार

author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:49 PM IST

पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हर साल सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन के लिए दो रेलवे स्टेशनों का चयन किया जाता है. यह चयन काठगोदाम से लेकर बिहार के सीवान तक पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों के बीच होता है.

kathgodam
kathgodam

हल्द्वानी: कुमाऊं का अंतिम काठगोदाम रेलवे स्टेशन को एक बार फिर स्वच्छता और सुव्यवस्थित के लिए पुरस्कृत किया गया है. 29 अक्टूबर को 66वें रेल सप्ताह समारोह 2021 के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन और सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (ए-1 और ए श्रेणी) का पुरस्कार दिया जाएगा.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता वाणिज्य कार्य कुशलता शील्ड दी जाएगी. इसके अलावा इज्जतनगर मंडल के 03 अधिकारी और 10 कर्मचारियों को गोरखपुर में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के प्रेक्षागृह में 29 अक्टूबर, 2021 को आयोजित भव्य समारोह में विशिष्ट रेल पदक, प्रशस्ति-पत्र और नगद पुरस्कार से किया जाएगा.

पढ़ें- बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अतिक्रमण मामले में HC में सुनवाई पूरी, शुक्रवार को आएगा फैसला

समारोह में इज्जतनगर मंडल को पूर्वोत्तर रेलवे पर सर्वाधिक 07 अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्ड यथा परिचालन, संरक्षा, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, सुरक्षा, कार्मिक और राजभाषा प्रदान की जाएगीं. ये शील्डें मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत महाप्रबंधक से प्राप्त करेंगे. यह जानकारी इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक ने दी.

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हर साल सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन के लिए दो रेलवे स्टेशनों का चयन किया जाता है. यह चयन काठगोदाम से लेकर बिहार के सीवान तक पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों में से होता है.

चयन में होते हैं ये मानक: रेलवे ट्रैक, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस, स्टेशन की सफाई, गाड़ियों की समय से रवानगी, रैकों की सफाई, जनता की शिकायतें कम से कम होना और जनता की रायशुमारी के बाद स्टेशन चुना जाता है.

हल्द्वानी: कुमाऊं का अंतिम काठगोदाम रेलवे स्टेशन को एक बार फिर स्वच्छता और सुव्यवस्थित के लिए पुरस्कृत किया गया है. 29 अक्टूबर को 66वें रेल सप्ताह समारोह 2021 के अवसर पर पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक विनय कुमार त्रिपाठी द्वारा काठगोदाम रेलवे स्टेशन को सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन और सर्वोत्तम स्वच्छ स्टेशन ट्राफी (ए-1 और ए श्रेणी) का पुरस्कार दिया जाएगा.

इज्जतनगर रेलवे स्टेशन को स्वच्छता वाणिज्य कार्य कुशलता शील्ड दी जाएगी. इसके अलावा इज्जतनगर मंडल के 03 अधिकारी और 10 कर्मचारियों को गोरखपुर में सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के प्रेक्षागृह में 29 अक्टूबर, 2021 को आयोजित भव्य समारोह में विशिष्ट रेल पदक, प्रशस्ति-पत्र और नगद पुरस्कार से किया जाएगा.

पढ़ें- बिनसर वन्यजीव अभयारण्य अतिक्रमण मामले में HC में सुनवाई पूरी, शुक्रवार को आएगा फैसला

समारोह में इज्जतनगर मंडल को पूर्वोत्तर रेलवे पर सर्वाधिक 07 अन्तर्मण्डलीय कार्यकुशलता शील्ड यथा परिचालन, संरक्षा, सिगनल एवं दूरसंचार, विद्युत, सुरक्षा, कार्मिक और राजभाषा प्रदान की जाएगीं. ये शील्डें मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत महाप्रबंधक से प्राप्त करेंगे. यह जानकारी इज्जत नगर मंडल रेल प्रबंधक ने दी.

बता दें कि पूर्वोत्तर रेलवे की ओर से हर साल सर्वोत्तम व्यवस्थित स्टेशन के लिए दो रेलवे स्टेशनों का चयन किया जाता है. यह चयन काठगोदाम से लेकर बिहार के सीवान तक पड़ने वाले रेलवे स्टेशनों में से होता है.

चयन में होते हैं ये मानक: रेलवे ट्रैक, इलेक्ट्रिक मेंटेनेंस, स्टेशन की सफाई, गाड़ियों की समय से रवानगी, रैकों की सफाई, जनता की शिकायतें कम से कम होना और जनता की रायशुमारी के बाद स्टेशन चुना जाता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.