हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र में गुरुवार शाम को हुई अमित की हत्या के मामले में मृतक की बहन ने अपनी भाभी समेत उसके परिवार के पांच लोगों के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने अमित की बहन की शिकायत पर पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
अमित की छोटी बहन शालिनी ने काठगोदाम पुलिस को एक तहरीर है. जिसमें शालिनी ने बताया है कि अमित की पत्नी निकिता, सास मीना देवी, ससुर दिनेश कुमार, साली अंकिता और कविता ने षड्यंत्र के तहत उसके भाई की हत्या की है. फिलहाल, पुलिस ने सभी नाम दर्ज ससुराल पक्ष के लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.
नैनीताल एसएसपी सुनील कुमार मीणा ने बताया कि अमित हत्याकांड में पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. ससुराल पक्ष के अलावा कुछ अन्य लोगों से भी पूछताछ की गई है. पुलिस अमित हत्याकांड के करीब पहुंच चुकी है. जल्द मामले का खुलासा कर दिया जाएगा.
पढ़ें- युवक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
बता दें शुक्रवार को पुलिस ने घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली है. सीसीटीवी कैमरों में घटनास्थल से कुछ दूरी पर दो युवक पैदल भागते दिए दिखाई दिए है. शुक्रवार को फॉरेंसिक टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य भी एकत्र किए हैं.
गौरतलब है कि गुरुवार देर शाम काठगोदाम थाना क्षेत्र में अमित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बताया जा रहा था कि अमित का उसकी पत्नी के साथ विवाद चल रहा था और मामला कोर्ट में विचारधीन है. अमित ने दस साल पहले निकिता से प्रेम विवाह किया था. उसकी एक साल साल की बेटी भी है, लेकिन पति-पत्नी में विवाद के चलते बीते कुछ समय से निकिता मायके में रह रही थी.