हल्द्वानी: काठगोदाम थाना पुलिस ने रेप के आरोप को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार किया है. आरोपी के खिलाफ काठगोदाम थाने में शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का मुकदमा दर्ज किया गया है. पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप लगाया था.
काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि उधमसिंह नगर जिले की एक महिला ने सैमुअल एस मौरिस पुत्र अनिल एस मौरिस के खिलाफ काठगोदाम थाना में आईपीसी की धारा 376 और 504 के तहत मुकदमा कराया था.
पढ़ें- अवैध असलहों के साथ पति-पत्नी और कार चालक गिरफ्तार, आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज
पीड़िता ने अपनी तहरीर में कहा था कि आरोपी से दो साल पहले उसकी दोस्ती हुई थी. बाद में ये दोस्ती प्यार में बदल गई और फिर आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया. लेकिन जब पीड़िता ने शादी के लिए कहा तो उनसे साफ इनकार कर दिया. इनता ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दी थी.
थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि तहरीर के बाद पुलिस आरोपी की तलाश कर रही थी. इस बीच पुलिस को आरोपी की सूचना मिली और आरोपी को यूपी के नोएडा से गिरफ्तार कर लिया गया है.