ETV Bharat / state

28 नवंबर से चलेगी काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन

पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम से जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस को 28 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक संचालन का निर्णय लिया है. जिसका सीधा फायदा रेलवे यात्रियों को मिलेगा.

Kathgodam Jaisalmer Express train will run from 28 November
28 नवंबर से चलेगी काठगोदाम जैसलमेर एक्सप्रेस ट्रेन .
author img

By

Published : Nov 25, 2020, 9:44 PM IST

हल्द्वानी: कुमाऊं के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम से जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस को 28 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक संचालन का निर्णय लिया है. ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ट्रेन पूर्व की निर्धारित समय के अनुसार ही काठगोदाम से चलेगी, जबकि निर्धारित समय से ही जैसलमेर से काठगोदाम के लिए रवाना होगी.

गौर हो कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी समय सारणी कंसारा ट्रेन संख्या 05014 काठगोदाम से जैसलमेर के लिए ट्रेन 28 नवंबर को रात 8:35 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए रवाना होगी. जबकि दूसरे दिन सुबह 3:50 पर पुरानी दिल्ली नई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जबकि रात्रि 10:15 पर जैसलमेर पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 05513 सुबह 2:55 मिनट पर जैसलमेर से काठगोदाम के लिए रवाना होगी जो रात्रि 9:15 पर दिल्ली पहुंचेगी. जबकि उसके बाद अगले दिन 4:55 काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

फिलहाल ट्रेन हल्द्वानी लालकुआं रुद्रपुर रामपुर मुरादाबाद दिल्ली जयपुर अजमेर भगत की कोठी जोधपुर सहित 35 स्टेशनों पर रुकेगी. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते 8 महीनों से रानीखेत एक्सप्रेस बंद थी, ऐसे में रानीखेत एक्सप्रेस के संचालन से कुमाऊं से दिल्ली और राजस्थान को जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. यही नहीं इसी ट्रेन के लिए रामनगर से 6 कोच भी मुरादाबाद के लिए जाएंगे. जबकि वापसी में छह कोच कलाकार मुरादाबाद से रामनगर पहुंचाया जाएगा. फिलहाल ट्रेन पूर्व की तरह निर्धारित समय से रोजाना चलेगी. स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय का कहना है कि ट्रेन के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

हल्द्वानी: कुमाऊं के यात्रियों के लिए खुशखबरी है. पूर्वोत्तर रेलवे ने काठगोदाम से जैसलमेर को जाने वाली रानीखेत एक्सप्रेस को 28 नवंबर से अग्रिम आदेशों तक संचालन का निर्णय लिया है. ट्रेन के संचालन के लिए रेलवे प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. ट्रेन पूर्व की निर्धारित समय के अनुसार ही काठगोदाम से चलेगी, जबकि निर्धारित समय से ही जैसलमेर से काठगोदाम के लिए रवाना होगी.

गौर हो कि पूर्वोत्तर रेलवे द्वारा जारी समय सारणी कंसारा ट्रेन संख्या 05014 काठगोदाम से जैसलमेर के लिए ट्रेन 28 नवंबर को रात 8:35 पर काठगोदाम रेलवे स्टेशन से जैसलमेर के लिए रवाना होगी. जबकि दूसरे दिन सुबह 3:50 पर पुरानी दिल्ली नई रेलवे स्टेशन पहुंचेगी, जबकि रात्रि 10:15 पर जैसलमेर पहुंचेगी. जबकि वापसी में ट्रेन संख्या 05513 सुबह 2:55 मिनट पर जैसलमेर से काठगोदाम के लिए रवाना होगी जो रात्रि 9:15 पर दिल्ली पहुंचेगी. जबकि उसके बाद अगले दिन 4:55 काठगोदाम स्टेशन पहुंचेगी.

पढ़ें-कोरोना के बढ़ते मामलों के बाद फिर से लागू हुई साप्ताहिक बंदी, कार्तिक पूर्णिमा का स्नान स्थगित

फिलहाल ट्रेन हल्द्वानी लालकुआं रुद्रपुर रामपुर मुरादाबाद दिल्ली जयपुर अजमेर भगत की कोठी जोधपुर सहित 35 स्टेशनों पर रुकेगी. गौरतलब है कि कोविड-19 के चलते 8 महीनों से रानीखेत एक्सप्रेस बंद थी, ऐसे में रानीखेत एक्सप्रेस के संचालन से कुमाऊं से दिल्ली और राजस्थान को जाने वाले लोगों को काफी फायदा होगा. यही नहीं इसी ट्रेन के लिए रामनगर से 6 कोच भी मुरादाबाद के लिए जाएंगे. जबकि वापसी में छह कोच कलाकार मुरादाबाद से रामनगर पहुंचाया जाएगा. फिलहाल ट्रेन पूर्व की तरह निर्धारित समय से रोजाना चलेगी. स्टेशन अधीक्षक चयन रॉय का कहना है कि ट्रेन के संचालन के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.