ETV Bharat / state

अभी भी नहीं खुला काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग, बेसब्री से भूगर्भ रिपोर्ट का इंतजार

काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग 14 नवंबर की सुबह से भारी भूस्खलन की वजह से बंद है. इस मार्ग के बंद होने से हैड़ाखान और उसके आसपास के कई गांवों से संपर्क कट गया है. भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा (Bhimtal MLA Ram Singh Kaida) का कहना है कि जैसे ही इस मार्ग को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट सामने आएगी, वैसे ही शासन से बजट स्वीकृत हो जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 21, 2022, 10:33 AM IST

नहीं खुला काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग

हल्द्वानी: नैनीताल की काठगोदाम-हैड़ाखान रोड पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बाधित (Kathgodam Haidakhan road blocked) है. इस कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मार्ग बंद होने के कारण गांवों तक रसद और अन्य जरूरी सामान पहुंचाना मुश्किल हो गया है. हालांकि इस मार्ग पर लोगों की पैदल आवाजाही हो रही है, लेकिन इस मार्ग पर आवाजाही करना अभी खतरे से खाली नहीं है.

भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम इस मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को लेकर जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें भी लगातार हो रहे भूस्खलन की विस्तृत रिपोर्ट (Kathgodam Haidakhan Road Geology Report) तैयार करने में जुटी हुई हैं. अब इंतजार भूगर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट का है कि नया मार्ग इसी जगह से बनाया जाएगा या स्थायी मार्ग की तलाश किसी अन्य जगह से की जाएगी. भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा (Bhimtal MLA Ram Singh Kaida) का कहना है कि जैसे ही इस मार्ग को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट सामने आएगी, वैसे ही शासन से बजट स्वीकृत हो जाएगा.
पढ़ें-काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पूरी तरह से बंद, सड़क निर्माण को लेकर होगा सर्वे

हालांकि अभी ग्रामीणों की आवाजाही के लिए दो वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, जिनसे छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार हो रही है. इस मार्ग के बंद होने से पहाड़ में होने वाले फल और सब्जियों की सप्लाई मैदानी इलाकों में ठप हो गई है. काश्तकार परेशान हो रहे हैं, करीब 120 गांवों की स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं. इसके अलावा पहाड़ में जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी चरमरा गयी है.

नहीं खुला काठगोदाम हैड़ाखान मार्ग

हल्द्वानी: नैनीताल की काठगोदाम-हैड़ाखान रोड पिछले एक महीने से ज्यादा समय से बाधित (Kathgodam Haidakhan road blocked) है. इस कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं. मार्ग बंद होने के कारण गांवों तक रसद और अन्य जरूरी सामान पहुंचाना मुश्किल हो गया है. हालांकि इस मार्ग पर लोगों की पैदल आवाजाही हो रही है, लेकिन इस मार्ग पर आवाजाही करना अभी खतरे से खाली नहीं है.

भूगर्भ वैज्ञानिकों की टीम इस मार्ग पर हो रहे भूस्खलन को लेकर जांच में जुटी हुई है. इसके अलावा जिला प्रशासन और लोक निर्माण विभाग की टीमें भी लगातार हो रहे भूस्खलन की विस्तृत रिपोर्ट (Kathgodam Haidakhan Road Geology Report) तैयार करने में जुटी हुई हैं. अब इंतजार भूगर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट का है कि नया मार्ग इसी जगह से बनाया जाएगा या स्थायी मार्ग की तलाश किसी अन्य जगह से की जाएगी. भीमताल से विधायक राम सिंह कैड़ा (Bhimtal MLA Ram Singh Kaida) का कहना है कि जैसे ही इस मार्ग को लेकर भूगर्भ वैज्ञानिकों की रिपोर्ट सामने आएगी, वैसे ही शासन से बजट स्वीकृत हो जाएगा.
पढ़ें-काठगोदाम-हैड़ाखान मार्ग पूरी तरह से बंद, सड़क निर्माण को लेकर होगा सर्वे

हालांकि अभी ग्रामीणों की आवाजाही के लिए दो वैकल्पिक मार्ग बनाए गए हैं, जिनसे छोटे वाहनों की आवाजाही लगातार हो रही है. इस मार्ग के बंद होने से पहाड़ में होने वाले फल और सब्जियों की सप्लाई मैदानी इलाकों में ठप हो गई है. काश्तकार परेशान हो रहे हैं, करीब 120 गांवों की स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा गई हैं. इसके अलावा पहाड़ में जाने वाली आवश्यक वस्तुओं की सप्लाई भी चरमरा गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.